Site icon SHABD SANCHI

Kirodi Lal Meena Resign : राजस्थान में ‘चुनाव में दिया वचन, अब इस्तीफा देकर निभाया’

Kirodi Lal Meena Resign : “रघुकुल रीति सदा चलि आई, प्राण जाई पर बचन न जाई” रामचरितमानस की इस पंक्ति को राजस्थान कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपने जीवन में आत्मसात कर लिया। उन्होंने अपने वचन को निभाने के लिए कृषि मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद उनके वचन को लेकर कांग्रेस लगातार उनपर तंज कस रही थी। अपने सभी पदों से इस्तीफा दे कर किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस का मुंह बंद कर दिया है।

किरोड़ी लाल मीणा ने दिया इस्तीफा

राजस्थान की भजनलाल शर्मा की सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के पास कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी थी। गुरुवार को किरोड़ी लाल मीणा ने कृषि मंत्री पद से इस्तीफा (Kirodi Lal Meena Resign) दे दिया। उनके इस्तीफे की जानकारी उनके एक सहयोगी ने दी है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) को 10 दिन पहले ही अपना त्याग पत्र सौंप दिया था। इस दौरान बीजेपी उन्हें मनाने में जुटी थी। अभी तक सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया। उनके इस्तीफे से राजस्थान की बीजेपी सरकार को बड़ा झटका लगा है।

वचन निभाने के लिए दिया छोड़ा पद (Kirodi Lal Meena Resign)

राजस्थान में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे की चर्चा कई दिनों से चल रही थी। दरअसल, किरोड़ी लाल मीणा ने लोकसभा चुनाव 2024 के पहले ऐलान किया था कि अगर दौसा लोकसभा सीट बीजेपी हार गई तो वह अपने सभी पदों से इस्तीफा दे देंगे। दौसा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कन्हैया लाल मीणा ने चुनाव लड़ा था, जो कि हार गए थे। चुनाव परिणाम आने के बाद से ही उनके इस्तीफे को लेकर कयास लगाएं जा रहें थे। 4 जून को उन्होंने कृषि मंत्री पद से त्याग पत्र देने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

‘केवल मंत्री पद छोड़ा, संगठन नहीं’ – मीणा

गुरुवार को जयपुर के मानसरोवर में राष्ट्रोत्कर्ष दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफा देने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मैं अपने वादों से नहीं मुकरता।’ किरोड़ी लाल मीणा इस्तीफा देने की घोषणा करने से पहले दिल्ली गए थे। वहां उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बी एल संतोष से मुलाकात कर अपने इस फैसले की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था, ‘मैं केवल मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं। लेकिन संगठन के लिए काम करता रहूंगा।’

Also Read : PM Modi speech : पीएम मोदी ने अखिलेश यादव से पूछा, क्या झूठ बोला था मुलायम सिंह ने?

हार के बाद से कांग्रेस बना रही थी दबाव

दौसा लोकसभा सीट पर बिजेपी की हार के बाद से ही कांग्रेस किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena Resign) को इस्तीफा देने के लिए दबाव बना रही थी। आज जब किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफा देने का सार्वजनिक ऐलान किया तो कांग्रेस ने भी तंज कस दिया। कांग्रेस ने X पर पोस्ट कर कहा, ‘बाबा ने कहा “रघुकुल रीत” है मानी। टूटे वचन पर कुर्सी बचाने की ठानी!’

‘मैं वादे से मुकरता नहीं’ (Kirodi Lal Meena Resign)

बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा में इस्तीफे की घोषणा से पहले X पर पोस्ट किया। उन्होंने अपने पोस्ट पर श्रीरामचरितमानस की दो पक्तियां लिखी। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘रघुकुल रीति सदा चलि आई। प्राण जाई पर बचन न जाई।’ वहीं जयपुर में इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा, ‘मुझसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस्तीफा देने से मना किया था, लेकिन मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे चुका हूं।’

Also Read : Hemant Soren Meeting : हेमंत सोरेन लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, बुलाई बड़ी बैठक

Exit mobile version