डेथ ओवर्स में अर्शदीप सिंह और विजयकुमार विशक की घातक गेंदबाजी की बदौलत पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराया
KINGS VS TITANS PUNJAB LIONS DEMOLISHED: आईपीएल 2025 का पांचवां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच खेला गया। जिसमें पंजाब ने गुजरात को 11 रनों से मात दे दी। 244 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात निर्धानित ओवर में 232 रन ही बना सकी।
पांच विकेट पर 243 रन बनाए
दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने हुईं। पीबीकेएस ने जीटी (KINGS VS TITANS) को 244 रनों का लक्ष्य दिया। पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 243 रन बनाए। श्रेयस अय्यर (42 गेंदों पर नाबाद 97) अपने पहले आईपीएल शतक से चूक गए। शशांक सिंह 16 गेंदों पर 44 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने छठे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की। मोहम्मद सिराज ने 20वें ओवर में 23 रन दिए, जिसमें शशांक ने पांच चौके लगाए। वहीं, कप्तान अय्यर नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े रहे।
यह भी पढ़ें- IPL 2025 : मैदान पर आते ही Rashid Khan ने चटकाया विकेट, बनाया नया रिकॉर्ड Jasprit Bumrah को किया पीछे
KINGS VS TITANS मैच में धुवांधार बैटिंग
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब (KINGS VS TITANS) ने सधी हुई शुरुआत की। प्रियांश आर्य ने प्रभसिमरन सिंह के साथ पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़े। प्रियांश ने 23 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। प्रभसिमरन 8 गेंदों पर सिर्फ पांच रन बनाकर चौथे ओवर में कगिसो रबाडा का शिकार बने। इसके बाद अय्यर ने प्रियांश के साथ 51 रनों की साझेदारी की।
ग्लेन मैक्सवेल अपना खाता भी नहीं खोल पाए
उज्मातुल्लाह उमरजई ने 15 गेंदों पर 16 रन बनाए जबकि ग्लेन मैक्सवेल अपना खाता नहीं खोल पाए। साई किशोर ने सातवें ओवर में दोनों को आउट कर दिया। अय्यर और मार्कस स्टोइनिस (15 गेंदों पर 20) ने पांचवें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। स्टोइनिस भी किशोर के जाल में फंस गए। अय्यर ने अपनी पारी में पांच चौके और 9 छक्के लगाए। शशांक ने 6 चौके और दो छक्के लगाए।