King Teaser Release: शाहरुख खान एक लंबे समय से बॉक्स ऑफिस से दूर चल रहे हैं। उनकी आखिरी फिल्म डंकी दिसंबर 2023 में रिलीज हुई थी। उसके बाद से ही वे शांत थे लेकिन अब उन्होंने अपनी आने वाली अगली फिल्म किंग का टीजर रिलीज करके अपने फैंस को धमकेदार तोहफा दिया है। मालूम हो कि किंग फिल्म की चर्चा बहुत पहले से ही बॉलीवुड के गलियारों में चल रही है, लेकिन इसकी ऑफिशल अनाउंसमेंट अभी तक नहीं हुई थी।

लेकिन शाहरुख खान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने फैंस को तोहफा देते हुए किंग का अनाउंसमेंट टीजर रिलीज कियाहै। टीजर बहुत ही शानदार है। यह एक्शंस और विजुअल से भरा हुआ टीजर है। इस टीजर में ना सिर्फ फिल्म का ऑफिशियल नाम किंग बताया गया है साथ ही शाहरुख का लुक भी रिवील किया गया है। शाहरुख इस फिल्म में एक अलग अंदाज में दिखने वाले हैं, उनका लुक कुछ-कुछ जवान के लुक से मिलता जुलता सा है, लेकिन यह लुक बहुत ही स्टाइलिश है।
कैसा है किंग का टीजर, क्या होगी स्टोरी?
किंग के टीजर की ओपनिंग होती है शाहरुख के वॉइस ओवर से जिसमें उन्हें एक आईलैंड की जेल में कैदियों से घिरा हुआ दिखाया गया है और उनका डायलॉग आता है “कितने खून किए है याद नहीं ,अच्छे लोग थे या बुरे कभी पूछा नहीं , हजार जुर्म ,सौ देशों में बदनाम ,दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम “किंग”। इसके बाद शाहरुख को धमाकेदार एक्शन करते हुए दिखाया जाता है। एक्शन कुछ कुछ जवान और कुछ कुछ पठान की याद कहीं कहीं पर दिलाता है।
और पढ़ें: OTT पर आते ही लोका ने मचाया धमाल, जानिए पार्ट 2 कब आएगा
लेकिन टीजर का सबसे चौंकाने वाला भाग होता है उनका लुक रिवील इसमें शाहरुख ग्रे हेयर स्टाइल में दिखाई देते हैं और साथ उनका वॉइस ओवर आता है “डर नहीं दहशत हूं” इसके साथ ही टीजर समाप्त हो जाता है। कुल 1 मिनट 12 सेकंड के इस टीजर में शाहरुख ने वह सब प्रॉमिस कर दिया है जिनकी डिमांड फैंस उनसे करते हैं। टीजर में यह भी साफ कर दिया गया है कि किंग फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में आएगी। मालूम हो किंग की स्टार कास्ट को लेकर भी बहुत चर्चाएं हैं।
किंग की स्टार कास्ट भी होगी बहुत खास
इसमें सुहाना खान, अभिषेक बच्चन, अभय वर्मा राघव जुयाल, अरशद वारसी ,जैकी श्रॉफ और जयदीप अहलावत ,रानी मुखर्जी के साथ कई छोटे बड़े सितारों के कैमियो नजर आएंगे। अभी तक की मिली रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में जहां शाहरुख खान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, वहीं अभिषेक बच्चन मुख्य विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि इतनी बड़ी स्टार कास्ट के साथ शाहरुख खान कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी बड़ी तबाही मचाती है।
