बिलखिरया थाना क्षेत्र के रहने वाले राजू गुर्जर ने 11 जुलाई को पुलिस को सूचना दी कि उसकी 6 गायें 9 जुलाई को अमझरा के जंगल में चरने के लिए गई थी। वे घर नहीं लौटी तो उनकी तलाश की गई। अगले दिन 10 जुलाई को भी उनकी तलाश की गई। लेकिन, गायें नहीं मिली। इसके बाद पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई कि सभी गायों को मार दिया गया है।
भोपाल पुलिस ने 6 गोवंशों की हत्या कर मांस बेचने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार 16 जुलाई को आरोपियों अरसलान, सादिक, असलम और नसुरुद्दी का जुलूस भी निकाला गया। साथ ही आआरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) की कार्रवाई भी की गई है। इस मामले में पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि गौ-मांस की बिक्री कहां की गई। साथ ही पूछताछ में आरोपियों ने पहले भी रायसेन जिले के सलामतपुर में भी ऐसी ही हरकतें करने की बात स्वीकारी है। ऐसे में उस मामले को लेकर भी पूछताछ की जा रही है।
एसपी देहात प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि बिलखिरया थाना क्षेत्र के रहने वाले राजू गुर्जर ने 11 जुलाई को पुलिस को सूचना दी कि उसकी 6 गायें 9 जुलाई को अमझरा के जंगल में चरने के लिए गई थी। वे घर नहीं लौटी तो उनकी तलाश की गई। अगले दिन 10 जुलाई को भी उनकी तलाश की गई। लेकिन, गायें नहीं मिली। इसके बाद पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई कि सभी गायों को मार दिया गया है। पुलिस ने तत्काल नए कानून के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर धारा 303, 2 और गौवंश वध प्रतिषेद अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
इसे भी पढ़ें-UP News: जमीनी विवाद को लेकर बेटे ने थाने के सामने मां को जिंदा जलाया
इसके बाद एडिशनल एसपी नीरज चौरसिया के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। टीम ने घटना के रूट पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली। मुखबिरों से बातचीत की गई। इस आधार पर एक आरोपी असलम को पकड़ा गया। पूछताछ में असलम ने बताया कि उसने बैरसिया के झिकरिया निवासी अजहर, भोपाल जिंसी निवासी सादिक, इस्लामपुरा निवासी अरसलान और अन्य के साथ 9 जुलाई की रात में अमझरा वासिया के जंगल में 6 गायों को मारा था। उनका मांस अलग-अलग बोरियों में भरकर अजहर के बोलेरो वाहन से भोपाल लाए और बेच दिया।