Site icon SHABD SANCHI

Mauganj में युवक को घर में घुसकर मार डाला, पुलिस पर भी हमला, ASI की मौत

mp mauganj news

mp mauganj news

Mauganj News Today, ASI Ramcharan Gautam Death | एमपी के नवनृमित जिले मऊगंज में शनिवार रात बड़ा बवाल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार पहले गांव के दो पक्षों में विवाद हुआ और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया गया। इसमें एक एएसआई की मौत हो गई। तो वहीं तहसीलदार समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कलेक्टर, एसपी मौके पर मौजूद हैं। वहीं डीआईजी साकेत पांडे भी गांव पहुंच गए हैं।

क्या है मामला?

बता दें की मामला पुराने विवाद से जुड़ा बताया गया है। डीआईजी साकेत पांडे के अनुसार मऊगंज जिले के रमनगरी पंचायत के गड़रा गांव में शनिवार को ब्राह्मण परिवार पर आदिवासी गुट के कुछ लोगों ने हमला बोल दिया।

सनी द्विवेदी ने इस बीच पुलिस को सूचना दी कि उनके परिवार पर हमला हो गया है। पुलिस मौके पर पहुंचती उससे पहले ही सनी द्विवेदी की हत्या कर दी गई। जब पुलिस वहां पहुंची तो आदिवासी गुट ने पुलिस टीम पर पथराव करते हुए हमला कर दिया। कुछ पुलिसवालों को घेर लिया गया।

हमले में एएसआई रामचरण गौतम को गंभीर चोट पहुंची और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। हमले में शाहपुर थाना प्रभारी संदीप भारती, तहसीलदार पानिका, एएसआई जवाहर सिंह यादव और बृहस्पति पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका उपचार जारी है।

यह खबर अपडेट की जा रही है…

Exit mobile version