Site icon SHABD SANCHI

लिव-इन पार्टनर की गला घोटकर हत्या!

rukhsar murder-

rukhsar murder-

दिल्ली में श्रद्धा मर्डर केस की कहानी आज भी कोई नहीं भूला। कैसे श्रद्धा के टुकड़े कर उसे शव को जंगल में दफना दिया गया. ठीक ऐसा ही एक केस फिर से देश की राजधानी में हुआ. लेकिन इस बार श्रद्धा नहीं बल्कि रुखसार थी. आइए जानते हैं पूरी कहानी।

रुखसार और विपुल दिल्ली की राजपुरी क्षेत्र में 42 लाख रुपए का फ़्लैट लेकर रहने आए. 14 फरवरी को दोनों ने गृह प्रवेश किया। अपने नए जीवन की शुरुआत किए दो महीने भी नहीं हुए कि सब कुछ बदल गया. 3 अप्रैल को रुखसार की डेडबॉडी उसी घर की आलमारी में मिली। उसके बॉडी में चोट के 15 निशान थे. शव की पोजीशन बिलकुल ऐसी थी जैसे वह आलमारी में छिप कर बैठी हो. यूपी के मेरठ की रुखसार और गुजरात के सूरत का विपुल लिव-इन में थे. दिल्ली पुलिस ने 28 साल के विपुल को 2 दिन बाद राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार किया।

पड़ोसी ने क्या बताया?

राजपुरी की गली नंबर-10 में एक बिल्डिंग में विपुल और रुखसार का फ़्लैट है. जब मिडिया द्वारा टॉप फ्लोर में रहने वाले नितिन से दोनों के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि दोनों वेलेंटाइन डे वाले दिन यह आए थे. उन्होंने फ़्लैट खरीदा था. फ़्लैट लड़की के नाम पर था. पुराने मालिकों ने ये फ़्लैट पार्टनरशिप में खरीदा था. विपुल-रुखसार ने किससे खरीदा, ये नहीं पता. दोनों का बर्ताव कैसा था, क्या कभी उनकी हरकत अजीब लगी. नितिन ने बताया कि दोनों के बारे में बहुत ज्यादा नहीं पता है. बस इतना पता है कि लड़का हिंदू है और लड़की मुस्लिम। दोनों लिव-इन में रह रहे थे. आसपास किसी से बात नहीं करते थे.

विपुल के पास कार थी. एक दिन वो ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग में मिला था. मैंने पूछा सब ठीक है. उसने कोई जवाब नहीं दिया। उन लोगों को किसी से मतलब नहीं था. दोनों की एक्टीविटी अजीब थी. रुखसार हमेशा फ़्लैट में अंदर ही रहती थी. विपुल बाहर आता-जाता था. दोनों किसी से बात नहीं करते थे. कुछ पूछने पर जवाब नहीं देते थे.

कैसे पता चला कि रुखसार का मर्डर हुआ है?

नितिन ने बताया कि 3 अप्रैल को रात लगभग 11 बजे पुलिस आई थी. तब पता चला कि फ़्लैट में कुछ हुआ है. बिल्डिंग के लोग जब वहां पहुंचे तो पता चला कि लड़की की मौत हो चुकी थी. उसकी लाश आलमारी में मिली। पुलिस लाश ले जा रही थी, तब कई जगह खून भी गिरा। उसके बाद में साफ करा दिया गया.

ज्यादा ड्रग्स लेने से हुई है रुखसार की मौत: आरोपी

नितिन ने बताया कि दिल्ली पुलिस विपुल को गिरफ्तार करने के बाद यहां लाई थी. वो बार-बार कह रहा था कि रुखसार की मौत ज्यादा ड्रग्स लेने से हुई है. मैंने उसका मर्डर नहीं किया है. हालांकि पुलिस जांच में सामने आया कि विपुल ने बेरहमी से उसकी हत्या की थी.

3 अप्रैल को क्या हुआ था?

DCP अंकित सिंह ने बताया कि 3 अप्रैल की रात लगभग 10:38 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल आई थी. कॉलर ने बताया कि उनकी बेटी का मर्डर हो गया है. वो डाबरी थाना एरिया के राजपुरी में गली नंबर-10 में रहती है. पुलिस की टीम मौके पर वहां पहुंची। अंदर फ़्लैट में एक बड़ी आलमारी रखी थी. उसे खोला तो अंदर लड़की की लाश थी. उसका नाम रुखसार बताया गया. उसकी उम्र लगभग 26 साल थी. लड़की का पार्टनर विपुल फरार हो गया था. उसे पकड़ने के लिए पुलिस की 5 टीमें बनाई गईं. इन टीमों ने लगातार 48 घंटे उसे ट्रैक किया और पकड़ लिया।

Exit mobile version