Site icon SHABD SANCHI

Kidney Infection Symptoms : कहीं आपकी किडनी संक्रमित तो नहीं? जान लें पेशाब में दिखने वाले ये लक्षण 

Kidney Infection Symptoms

Kidney Infection Symptoms : आजकल कई लोग किडनी की समस्या से पीड़ित रहते हैं। किडनी में संक्रमण होने से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। किडनी शरीर की दैनिक क्रिया में अहम भूमिका निभाती है। इसलिए किडनी में होने वाले संक्रमण को समय रहते ही पहचान कर इलाज कराना जरूरी होता है। हमारा शरीर पेशाब के जरिए ऐसे कई संकेत देता है, जिससे आप किडनी में हो रहें संक्रमण को पहचान सकते हैं।

किडनी में संक्रमण होने के मिलते हैं संकेत 

किडनी हमारे शरीर का सबसे जरूरी अंग है। किडनी शरीर से जहर और खराब चीजें निकालती है। गलत खाना और गलत जीवनशैली की वजह से बहुत से लोग किडनी की समस्या से परेशान होते हैं।अधिकतर लोग किडनी में संक्रमण से पीड़ित होते हैं। इसे मेडिकल भाषा में पाइलोनेफ्राइटिस कहा जाता है। समय पर इलाज न मिलने पर समस्या गंभीर हो सकती है। जब किडनी में संक्रमण हो जाता है, तो शरीर में कुछ संकेत दिखने लगते हैं। इन संकेतों को नजरअंदाज न करें।

पेशाब करते समय जलन या दर्द होना  

कभी-कभी कम पानी पीने से पेशाब में जलन हो सकती है। पानी पीने से यह ठीक हो जाती है। लेकिन अगर लंबे समय तक पेशाब में दर्द या जलन रहे, तो इसे हल्के में न लें। दरअसल, किडनी में संक्रमण होने पर पेशाब में जलन और दर्द हो सकता है। इन बातों को नजरअंदाज न करें और डॉक्टर से मिलें।

बार-बार रुक कर पेशाब आना  

किडनी में संक्रमण होने पर बार-बार पेशाब आने की परेशानी हो सकती है। इस दौरान पेशाब की मात्रा कम हो सकती है। अगर आपको बार-बार पेशाब आए या पेशाब रोकने में दिक्कत हो, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएँ।

पेशाब का रंग बदल जाना 

अगर आपके पेशाब का रंग धुंधला या हल्का लाल दिखे, तो यह किडनी की समस्या का संकेत हो सकता है। अगर पेशाब का रंग बहुत गहरा भूरे या काले जैसा हो, तो इसे भी नजरअंदाज न करें। इन लक्षणों के दिखते ही डॉक्टर से मिलें।

यह भी पढ़े : Blood Pressure : BP की दिक्कत है? आज ही 6 चीजों को बंद करें खाना

Exit mobile version