Kidney Failure Early Signs: किडनी फेलियर के शुरुआती संकेत, अनदेखी ना करें यह चेतावनी

Kidney Failure Early Signs

Kidney Failure Early Signs: हमारे शरीर को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कई सारे अंग निरंतर काम करते हैं। इनमें से एक अंग है किडनी (healthy kidney functions) यह अंग हमारे शरीर के सारे विषैले तत्व बाहर निकालता है और ब्लड सर्कुलेशन(blood purification) को नियंत्रित रखता है, साथ ही रक्त में मिनरल्स का संतुलन भी बनाए रखता है। परंतु क्या आप जानते हैं कि जब किडनी धीरे-धीरे खराब होने लगती है तो वह कई प्रकार के संकेत भी देने लगती है जिसे कभी भी नजर अंदाज नहीं करना चाहिए। आज के इस लेख में हम इन्हीं संकेतों के बारे में चर्चा करेंगे।

Kidney Failure Early Signs
Kidney Failure Early Signs

किडनी खराब होने से पहले मिलने वाले शुरुआती संकेत (early signs of kidney failure)

जी हां, शरीर का हर अंग जब कभी किसी परेशानी से जूझ रहा होता है तो वह हमें विभिन्न प्रकार के संकेत देता है ताकि शुरुआती लक्षणों में ही हम जांच करवा(regular health checkup) लें और गंभीर बीमारियों से बच सके। ऐसे ही किडनी भी विभिन्न प्रकार के संकेत देती है ताकि शुरुआती दौर में ही हम सतर्क हो सके और भविष्य की जटिल समस्याओं से बच सके। आइए जानते हैं इन्हीं लक्षणों के बारे में विस्तार से। आईए जानते हैं किडनी खराब होने से पहले कौन-कौन से लक्षण मिलते हैं?(kidney kharab hai kaise pata kare)

थकान और कमजोरी का बढ़ जाना: किडनी जब खराब होने लगती है तब वह शरीर से विषैले पदार्थ को बाहर नहीं निकाल पाती जिसकी वजह से टॉक्सिन जमा होने लगते हैं और व्यक्ति ज्यादा थकान और कमजोरी महसूस करता है।

बार-बार पेशाब आना: किडनी खराब होने से पहले उसकी कार्य क्षमता कम होने लगती है ऐसे में व्यक्ति को बार-बार पेशाब आने लगता है क्योंकि किडनी का फिल्ट्रेशन प्रोसेस धीमा हो जाता है।

पेशाब करते वक्त जलन होना: किडनी की समस्या से जूझ रहे व्यक्तियों को पेशाब करते समय दर्द भी महसूस होता है। कई बार तो पेशाब में खून भी आने लगता है जो यह संकेत देते हैं की किडनी में किसी प्रकार की कोई परेशानी चल रही है।

और पढ़ें: Skin Care Tips: रसोई की यह दो चीजें बन सकती हैं आपका नेचुरल फेस वॉश

आंखों के आसपास सूजन: किडनी खराब होने से पहले आंखों के आसपास सूजन भी आ जाती है क्योंकि प्रोटीन पेशाब के वजह से बाहर निकलने लगते हैं और किडनी की फिल्ट्रेशन का काम धीमा हो जाती है।

त्वचा में सूखापन और खुजली: जिन व्यक्तियों की किडनी खराब होने वाली होती है उनके शरीर में इलेक्ट्रोलाइट का संतुलन बिगड़ने लगता है इसकी वजह से त्वचा ड्राई और एलर्जी प्रोन हो जाती है।

गहरी नींद ना आना: किडनी की समस्या से जूझ रहे व्यक्तियों में नींद हमेशा कच्ची ही होती है और यह लोग लंबे समय तक चैन से सो नही पाते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *