Pooja Khedkar News Truck Driver Kidnapping Case In Hindi। मिक्चर मशीन का किडनैप किए गए मजदूर को पुलिस ने निलंबित आईएएस पूजा खेड़कर के घर से बरामद कर लिया है। इस मामले में कार्रवाई करने पहुची पुलिस के साथ पूजा की मां ने पुलिस के कार्य में बाधा डाली, जिससे पुलिस ने उनकी मां को नोटिस दिया तो वही पूजा के ड्राइवर की तलाश पुलिस कर रही है।
जानकारी के तहत महाराष्ट्र के नवी मुंबई में शनिवार की रात ऐरोली से सीमेंट मिक्सर में काम करने वाला मजदूर का अपहरण हो गया था। इस मामले में रबाले पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए पुणे स्थित निलंबित आईएएस पूजा खेड़कर के घर में दंबिश दिया और मजदूर को छुड़ा लिया है।
इस तरह की हुई थी घटना
जानकारी के अनुसार, ऐरोली सिग्नल के पास सीमेंट मिक्सर चालक ने एसयूवी कार को टक्कर मार दी थी। इसके बाद कार में बैठे दो लोगों ने सीमेंट मिक्सर चालक और हेल्पर से झगड़ा किया। दोनों ने हेल्पर को कार में बिठाकर ड्राइवर से कहा कि पीछे-पीछे आओ।
चालक ने कार का पीछा किया, लेकिन थोड़ी देर बाद कार आगे निकल गई। मिक्सर चालक ने मालिक को फोनकर जानकारी दी। घर पहुंचने के बाद चालक ने मालिक को बताया कि प्रहलाद कुमार फोन नहीं उठा रहा है। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी।
ऐसा था मामला
पुलिस अधिकारियों के अनुसार अपहरण की जानकारी लगने पर पुलिस ने जांच किया तो पाया कि जिस एसयूवी से हादसा हुआ है, वो पूजा ऑटोमोबाइल्स के नाम पर है। यह पता निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा खेड़कर के पुणे स्थित बंगले का है। जिस पर मुंबई पुलिस पुणे पुलिस की मदद से पूजा खेड़कर के पूणे बगला पहुच गई।
पुलिस का शक और ज्यादा यकीन में तब बदल गया, जब पूजा की मां पुलिस के साथ बहस करते हुए पुलिस को रोकने लगी, लेकिन पुलिस ने अपनी जांच जारी रखी और उनके घर के अंदर से कुमार को छुड़ा लिया है। पुलिस के अनुसार अपहरति मजदूर को निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा खेड़कर के औंध स्थित बंगले में रखा गया था। पुलिस का कहना है कि वहां के लोगों ने पुलिस टीम का सहयोग नहीं किया।ं इस मामले में पूजा खेड़कर की और से कोई सफाई सामने नहीं आई है।