Site icon SHABD SANCHI

ग्वालियर में लड़की का अपहरण करने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार, क्या खुलासा हुआ?

GWALIOR

GWALIOR

MP: ग्वालियर में 20 नवंबर सोमवार को एक 19 वर्षीय छात्रा को दिनदहाड़े अगवा करने वाले आरोपी देर रात पकड़ लिए गए हैं. वे छात्रा को गुना ले गए थे. एएसपी क्राइम ऋषिकेश मीणा ने बताया कि छात्रा को गुना के एक लॉज से बरामद कर लिया गया है.

छात्रा को सोमवार की सुबह 10 बजे शहर के नाका चंद्रवदनी पेट्रोल पंप के पास से उठाया था. यहां से झांसी रोड थाना 100 कदम की दूरी पर है. बदमाशों ने छात्रा के आगे बाइक खड़ी की. एक बदमाश उतरा और उसे बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद विवेकानंद चौराहे से होते हुए भाग निकले। सिर्फ 30 सेकंड में यह वारदात हुई.

ताऊ के घर गृह प्रवेश पूजा में आई थी छात्रा

भिंड के लहार क्षेत्र के ग्राम बरहा की रहने वाली छात्रा दतिया के एक कॉलेज में बीए फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है. उसके ताऊ ग्वालियर में कैलाश टॉकीज के पास रहते हैं. वे एमपीईबी में सुपरवाइजर हैं. उनका नए घर में 23 नवंबर को गृहप्रवेश था. छात्रा इसी कार्यक्रम में शामिल होने अपने चाचा-चाची के साथ बस से ग्वालियर आई थी. नाका चंद्रवदनी पर बस रुकते ही सवारियां उतरीं। छात्रा भी पेट्रोल पंप के पास स्थित वाशरूम की ओर बढ़ी. इतने में बाइक सवार दो युवक मुंह में नकाब बांधकर आए और छात्रा को पकड़कर बाइक में बैठाकर ले गए. चाचा-चाची बस से सामान उतारते रह गए.

बस का पीछा कर रहे थे आरोपी

छात्रा के चाचा ने लहार निवासी रोहित कुशवाहा पर शक जताया था. उन्होंने पुलिस को बताया कि बस सुबह पांच बजे लहार से ग्वालियर जा रही थी. सुबह जब परिवार ग्वालियर के लिए रवाना हुआ, तब गांव का रोहित वहीं था. आरोपी पर दिवाली के एक दिन पहले छात्रा के घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का भी आरोप है. विरोध करने पर वह कट्टा लहराते हुए भाग गया था. इसकी शिकायत लहार थाने में दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने इसी डिटेल के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की.

दोनों एक दूसरे को पहले से ही जानते हैं.

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से छात्रा को गुना के एक लॉज से बरामद किया। आरोपी रोहित कुशवाहा को भी गिरफ्तार कर लिया है. पता चला है कि छात्रा को बाइक पर बैठाने वाले रोहित के साथी राघवेंद्र बघेल को पुलिस ने बरहा गांव से बाइक सहित पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार पता चला है कि छात्रा और आरोपी रोहित दोनों एक- दूसरे को तीन साल से जानते हैं. चार दिन पहले आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची थी.

Exit mobile version