Kiara Advani Don 3: बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने हाल ही में अपने फैंस को खुशखबरी दी है, उन्होंने और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बीते दिनों ही अनाउंस किया कि उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा द्वारा यह Good News सुन उनके फैंस खुशी से झूम उठे, वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी कपल को ढेर सारी बधाईयां दी। इसी बीच अब कियारा आडवाणी का करियर मुश्किल में नजर आ रहा है, जहां एक तरफ उन्होंने खुशखबरी सुनाई, वहीं दूसरी ओर उनके हाथ से एक बड़ी फिल्म निकल गई, जिसका नाम डॉन 3 है।
कियारा आडवाणी के हाथ से निकली डॉन 3
अभिनेत्री कियारा आडवाणी की प्रेग्नेंसी का चौथा महीना चल रहा है, ऐसे में वे जल्दी जल्दी अपनी आने वाली फिल्म वॉर 2 और टॉक्सिक की बची हुई शूटिंग पूरी कर रहीं हैं, और बाकी फिल्मों पर काम वह अपनी डिलीवरी के बाद शुरू करेंगी। कियारा आडवाणी एक्टर और फिल्ममेकर फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 का भी हिस्सा थीं, लेकिन अब खबर आई है कि प्रेग्नेंट होने की वजह से कियारा आडवाणी की ये फिल्म छोड़नी पड़ी, क्योंकि मेकर्स कियारा आडवाणी की डिलीवरी तक का इंतजार कर नहीं सकते, और अभी कियारा शूटिंग कर नहीं पाएंगी, इस वजह से अब कियारा आडवाणी ने फिल्म से एग्जिट ले लिया है।

कियारा आडवाणी के डॉन 3 के एग्जिट की खबरें पूरे बॉलीवुड में फैल गईं हैं। बता दें कि कियारा आडवाणी और डॉन 3 के मेकर्स आपसी बातचीत के बाद ही ये कदम उठाया है। कियारा अपने बेबी के साथ कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहतीं, इस वजह से उन्होंने खुद फिल्म छोड़ दी है।
मार्च में शुरू होगी डॉन 3 की शूटिंग
डॉन 3 में रणवीर सिंह, कियारा आडवाणी और विक्रांत मैसी लीड रोल में थे, लेकिन अब कियारा बाहर हो गईं हैं, ऐसे में अब रणवीर सिंह और विक्रांत मैसी ही बचे है। मेकर्स लीडिंग लेडी की तलाश में जुट चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डॉन 3 की शूटिंग इसी महीने से शुरू होगी। वहीं ये फिल्म सिनेमाघरों में 2026 में दस्तक देगी।