Site icon SHABD SANCHI

Kiara Advani Pregnancy: कियारा आडवाणी बनने वालीं हैं मां, सिद्धार्थ मल्होत्रा संग बेहद फिल्मी है उनकी लव स्टोरी

Kiara Advani Pregnancy News: बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी सुर्खियों में आ चुकीं हैं, सिर्फ कियारा आडवाणी ही नहीं, बल्कि उनके हसबैंड सिद्धार्थ मल्होत्रा भी चर्चाओं में आ चुकीं हैं, दरअसल बात ही कुछ ऐसी है, जिसकी वजह से इस कपल की जमकर चर्चा हो रही है। बता दें कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर खुशखबरी है, नहीं समझे? चलिए हम समझाते हैं, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के घर बहुत ही जल्द नन्हा मेहमान आने वाला है, कियारा प्रेग्नेंट हैं, इस बात की जानकारी कपल ने खुद अपने चाहने वालों को दी है।

सिद्धार्थ-कियारा के घर आएगा नन्हा मेहमान

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर सभी को चौंका दिया, पहले इस पोस्ट को देख फैंस हैरान हुए, लेकिन फिर वे खुशी से झूम उठे। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उस पोस्ट में अपने होने वाले बेबी की जानकारी दी। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर साथ में पोस्ट शेयर किया है, जिसमें बेबी का मोजा दोनों ने अपने हाथ पर रखा हुआ है, इस फोटो के साथ कपल ने बताया कि उनका सबसे बड़ा गिफ्ट जल्द आ रहा है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के इस पोस्ट पर फैंस प्यार लुटाने में जुट चुके हैं, वहीं इंडस्ट्री के सितारे भी सिद्धार्थ और कियारा को बधाईयां दे रहें हैं। फरहान अख्तर, संजय कपूर, एकता कपूर, गौहर खान, महीप कपूर, शिल्पा शेट्टी, सोनू सूद, ईशान खट्टर समेत बॉलीवुड के अन्य एक्टर्स शुभकामनाएं देने के साथ सिद्धार्थ और कियारा को प्यार भेज रहें हैं।

कैसे शुरू हुई थी इनकी प्रेम कहानी

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की प्रेम कहानी किसी फिल्मी प्रेम कहानी से कम नहीं है। इनकी लव स्टोरी की शुरुआत शेरशाह मूवी के सेट पर हुई थी। फिल्म में ऑनस्क्रीन कपल का किरदार निभाते-निभाते दोनों रियल लाइफ में एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे। पहले इनके बीच दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई इन्हें पता ही नहीं चला। कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने 2023 में फरवरी महीने में विवाह कर लिया, और अब शादी के दो साल बाद इनके परिवार में एक और नन्हा मेहमान जुड़ने जा रहा है।

Exit mobile version