Kia Seltos 2026 Hindi Review: भारत में लॉन्च, नई फीचर्स के साथ प्रीमियम SUV का अपडेटेड अवतारकिया मोटर्स ने अपनी पॉपुलर मिड-साइज SUV Kia Seltos का 2026 फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है, जो एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल और प्रीमियम अपडेट्स के साथ आता है। यह अपडेट ह्यूंदै क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टाटा हैरियर और महिंद्रा XUV700 जैसे प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देगा। नई सेफ्टी टेक्नोलॉजी और कंफर्ट फीचर्स के साथ Seltos फैमिली यूजर्स के लिए और आकर्षक हो गई है। आइए, जानते हैं Kia Seltos 2026 के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की पूरी जानकारी।
Kia Seltos 2026 Specifications
Kia Seltos 2026 में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन ऑप्शन्स दिए गए हैं। 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 115 PS पावर और 144 Nm टॉर्क देता है, जबकि 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल 160 PS पावर और 253 Nm टॉर्क जनरेट करता है। डीजल वेरिएंट में 1.5-लीटर CRDi इंजन 116 PS पावर और 250 Nm टॉर्क के साथ आता है। ट्रांसमिशन में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, CVT और 7-स्पीड DCT शामिल हैं। SUV की लंबाई 4,365 mm, व्हीलबेस 2,610 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 190 mm है। वजन लगभग 1,400 किलोग्राम है। सस्पेंशन में फ्रंट मैकफर्सन स्ट्रट और रRear कपल्ड टॉर्शन बीम है, जो कंफर्टेबल राइड देता है।
Kia Seltos 2026 Features
Kia Seltos 2026 में कई नए और अपडेटेड फीचर्स दिए गए हैं। एक्सटीरियर में रिवाइज्ड ग्रिल, नए LED हेडलैंप्स, कनेक्टेड LED टेललाइट्स और 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स हैं। इंटीरियर में ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन्स (इंफोटेनमेंट + ड्राइवर डिस्प्ले), पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, Bose साउंड सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग और वायरलेस चार्जर शामिल हैं। नए फीचर्स में एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन फॉलो असिस्ट, फ्रंट कोलिजन अवॉइडेंस और हाईवे ड्राइविंग असिस्ट हैं। कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, OTA अपडेट्स और वॉयस कमांड्स भी मिलते हैं। यह SUV 8 कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है।
Kia Seltos 2026 Price In India
Kia Seltos 2026 की कीमत भारत में 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। टॉप वेरिएंट की कीमत 20.99 लाख रुपये तक जाती है। बेस वेरिएंट HTK, मिड-स्पेक HTX और टॉप-स्पेक GTX+ में उपलब्ध है। बिक्री तुरंत शुरू हो चुकी है, और डिलीवरी जनवरी 2026 से शुरू होगी। लॉन्च ऑफर में SBI और ICICI बैंक कार्ड्स पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट और 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI उपलब्ध है।
