Khushi Kapoor Boyfriend: बॉलीवुड के गलियारों में हर दिन कोई न कोई नई खबर सुर्खियां बटोरती है। हाल ही में इसी क्रम में एक नई चर्चा जोरों पर है और वह है खुशी कपूर और उनके कथित बॉयफ्रेंड वेदांग रैना (khushi kapoor boyfriend) की। जी हां, खुशी कपूर आजकल अपनी नई फिल्म नादानियां (khushi kapoor Nadaaniyan movie) की वजह से लाइमलाइट में हैं और हालहि में वे अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान अपने कथित बॉयफ्रेंड वेदांग रैना (khushi kapoor boyfriend vedang raina)के साथ भी देखी गई, जिसकी वजह से यह कपल एक बार फिर से मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है।

दोनो की मुलाकात हुई थी द आर्चीज़ के सेट पर
बता दें खुशी कपूर दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी हैं। इन्होंने कुछ समय पहले ही जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज़( The archies ) से अपना डेब्यू किया था। इसी फिल्म के दौरान उनकी मुलाकात वेदांग रैना से भी हुई । वेदांग रैना ने भी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत द आर्चीज़ से ही की थी। मूवी में अपने चार्मिंग लुक और परफॉर्मेंस की वजह से भी वेदांग रैना और खुशी कपूर दर्शकों का ध्यान अपनी और खींचने में कामयाब हुए थे । मीडिया रिपोर्ट की माने तो यहीं से यह दोनों भी एक दूसरे की ओर खींचते चले गए और तब से ही दोनों की दोस्ती बढ़ती गई।
सिर्फ दोस्ती या दोस्ती से ज्यादा भी कुछ ?
द आर्चीज़ की शूटिंग के दौरान ही खुशी कपूर और वेदांग की अच्छी बॉन्डिंग बन गई थी । एक दूसरे की सोशल मीडिया पोस्ट पर भी दोनों काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में नादानियां मूवी की स्क्रीनिंग के दौरान वेदांग रैना भी ख़ुशी कपूर के साथ दिखाई दिए। वेदांग और खुशी कपूर दोनों साथ में बेहद ही खुश नजर आ रहे थे। वहीं दोनों के किए गये कुछ कमेंट और इंटरव्यू के दौरान दिए गए कुछ बयान से यह स्पष्ट होता है कि दोनों के बीच दोस्ती से ज्यादा भी कुछ है।
अब सवाल यह उठता है कि क्या खुशी कपूर और वेदांग रैना अपने इस रिश्ते को पब्लिक करेंगे? या सच में यह रिश्ता केवल दोस्ती ही है जिसे फैन्स ने लव स्टोरी का नाम दे दिया है।हालांकि इन सवालों का जवाब तो वक्त ही दे देगा क्योंकि बॉलीवुड में कुछ भी ज्यादा दिनों तक छुप नहीं सकता और पैप्स की नजर से कोई नहीं बच सकता । यदि यह दोनों सच में कपल निकले तो जल्द ही लोगों के सामने इनका सच आ जाएगा।
ये भी पढ़ें: Vyjayanthimala is Alive : ‘मेरी माँ जिन्दा हैं…’ बेटे ने बताया वैजयंती माला की मौत की खबर झूठी है
क्या खुशी कपूर और वेदांग रैना करने वाले हैं कोई फिल्म?
फिलहाल खुशी कपूर अपनी फिल्म नादानियां के प्रमोशन में बिजी दिखाई दे रही हैं। वही वेदांग रैना खुशी कपूर के इस प्रमोशन में अपनी दोस्त का बढ़-चढ़कर साथ दे रहे हैं। हालांकि यह दोनों साथ में कोई पिक्चर करेंगे या नहीं इस पर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है । परंतु इतना तय है कि यदि यह दोनों एक कपल के रूप में कोई फिल्म करते हैं तो बॉलीवुड में एक और आईकॉनिक जोड़ी बनने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है।