Site icon SHABD SANCHI

इंदौर की बेटी ख़ुशी बनी Miss MP, अब मां का सपना पूरा करने के बनना चाहती हैं Miss इंडिया

Khushi becomes Miss MP

Khushi becomes Miss MP

Khushi becomes Miss MP:मध्यप्रदेश के इंदौर की 22 वर्षीय खुशी जायसवाल मिस एमपी चुनी गई हैं। अब उनका अगला मुकाम मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेना है। बतादें कि 26 मई को भोपाल में बियांड इन्फिनिटी टैलेंट अकादमी द्वारा इंफिनिटी-2024 में मिस एंड मिस्टर एमपी पेजेंट का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश से 20 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसके ऑडिशन फरवरी में हुए थे, जिसमें सबसे पहले 60 फिर 40 और आखिर में 20 लड़कियां चुनी गईं।

कॉम्पिटिशन में इंदौर से ही कई लड़कियों को उनकी कम हाइट होने की वजह से रिजेक्ट कर दिया गया। रूल्स के मुताबिक कम से कम 5 फिट 7 इंच हाइट होना जरूरी है। खुशी की हाइट 5 फिट 8 इंच है। रैम्प वॉक, Q एंड A राउंड, इंट्रोडक्शन और जनरल नॉलेज के अलग-अलग राउंड हुए। अब मुंबई में होने वाली मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने के लिए तैयारी में जुट गई हैं।

इसे भी पढ़ें: रीवा की महिला ने मंत्री के पूर्व ओएसडी को रेप में फंसाने की दी धमकी, 2 करोड़ रुपये की डिमांड, भोपाल से गिरफ्ता

मां का सपना था तो उन्होंने सपोर्ट किया
बतादें कि खुशी मां भारती जायसवाल एक बिजनेस वुमेन है। उनके पिता अजय जायसवाल भी बिजनेसमैन हैं। एक छोटी बहन है जो कक्षा 9 में पढ़ती है। ख़ुशी के मुताबिक मां की इच्छा मिस इंडिया बनने की थी लेकिन पारिवारिक माहौल के कारण उन्हें मॉडलिंग की परमिशन नहीं मिली। इसलिए मां का सपना था तो उन्होंने मुझे सपोर्ट किया। ख़ुशी 6-7 साल की उम्र में गणेश उत्सव के दौरान पहली बार कॉम्पीटिशन में मॉडल बनी थी। बाद में इस फील्ड की तरफ इंटरेस्ट बढ़ता गया। लॉरेंस इंटरनेशल से 12वीं के बाद प्रेस्टीज कॉलेज से बीबीए किया। इस दौरान मॉडलिंग और एंकरिंग को जारी रखा।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Exit mobile version