Site icon SHABD SANCHI

KHO KHO: बेटियों के बाद भारतीय बेटों ने मारी बाजी, जीता खिताब!

भारतीय महिला टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद, भारतीय पुरुष टीम ने भी खो-खो (KHO KHO) विश्व कप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया

NEW DELHI: भारतीय महिला टीम ने फाइनल मुकाबले में नेपाल को हराकर पहला खो-खो (KHO KHO) विश्व कप खिताब जीता। रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में प्रियंका इंगले की कप्तानी वाली टीम ने नेपाल के खिलाफ 78-40 से मैच जीत लिया। इस मैच में मेजबान टीम ने पूरे समय विरोधियों पर दबाव बनाए रखा।

टॉस जीतकर भारत को आमंत्रण

नेपाल ने टॉस जीतकर भारत को आक्रमण के लिए आमंत्रित किया। कप्तान प्रियांक इंगले के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों ने शुरुआती दौर में नेपाल को एक बार भी ड्रीम रन बनाने का मौका नहीं दिया और 34-0 की बढ़त बना ली। दूसरे टर्न (KHO KHO) में नेपाल ने आक्रमण किया और 24 अंक हासिल कर वापसी की, लेकिन इस दौरान बी चैत्रा ने ड्रीम रन पूरा कर भारत को भी एक अंक दे दिया। मध्यांतर के बाद भारत की बढ़त 35-24 हो गई।

यह भी पढ़ें- RAHUL GANDHI पर दर्ज हुई FIR पर गैर जमानती होगा जारी?

KHO KHO मैच का दिखा रोमांच

तीसरे टर्न में आक्रमण कर भारतीय टीम ने मैच पर पूरी तरह से अपना दबदबा बना लिया। दूसरे टर्न में नेपाल ने आक्रमण किया और 24 अंक लेकर वापसी की, लेकिन इस दौरान बी चैत्र ने ड्रीम रन पूरा कर भारत को भी एक अंक दे दिया। मध्यांतर के बाद भारत की बढ़त 35-24 हो गई। तीसरे टर्न में आक्रमण कर भारतीय टीम ने मैच पर पूरी तरह से अपना दबदबा बना लिया। भारतीय महिला टीम ने ग्रुप चरण में दक्षिण कोरिया, ईरान और मलेशिया पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश और सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में हराया।

पुरुष टीम का भी दबदबा

भारतीय महिला टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद, भारतीय पुरुष टीम ने भी खो-खो विश्व कप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। पुरुष टीम ने इंदिरा गांधी इंडोर में खेले गए फाइनल मैच में नेपाल को 54-36 से हराकर खिताब जीता। स्टेडियम, दिल्ली. इससे पहले महिलाओं ने नेपाल की टीम को 78-40 से हराकर जीत दर्ज की थी।

Exit mobile version