Site icon SHABD SANCHI

खॉकी दागदारः रीवा के मनगंवा थाना से हेडकास्टेबल का पैसे मांगते वीडियों वायरल, हुआ संस्पेड

रीवा। जिले के मनगंवा थाना के हेडकास्टेबल सुखलाल साकेत का एक वीडियों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह फरियादी से रिश्वत के तौर पर रूपए मांगते हुए कैमरे में कैद है। हांलाकि शब्द सॉची ऐसे तथ्यों की पुष्टी नही करता है। बताया जा रहा है कि प्रधान आरक्षक सुखलाल साकेत के द्वारा पीड़ित व्यक्ति से ही पांच 5 हजार रु की रिश्वत थाने के मुख्य गेट में बैठकर मांगी जा रही है। इतना ही नही सरकार और पुलिस प्रशासन के पूरे सिस्टम को चुनौती देते हुए प्रधान आरक्षक के द्वारा पीड़ित को धमकाया जा रहा है कि तुम 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना है यदि बचाना है तो 5-5 हजार रुपए की रिश्वत दो।

यह था विवाद

मामले में जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत पीड़ित कृष्ण साकेत के भाभी के साथ पिछले महाशिवरात्रि को मारपीट हुई थी। कृष्णा साकेत की रिपोर्ट पर मनगवां पुलिस ने अपराध दर्ज किया था। इसके बाद से कृष्णा साकेत के भाई गुड्डू साकेत को प्रधान अरक्षक बुलाकर चार लोगों के नाम से 20 हजार रुपए की मांग कर रहा है, साथ ही कह रहा है यदि ऐसा नही करोगे तो आरोपी पक्ष के आवेदन पर कृष्णा सहित चार लोगो के खिलाफ अपराध दर्ज कर जेल मे डाल देगे।

एसपी ने किया सस्पेंड

हेडकास्टेबल सुखलाल साकेत का पैसे मांगते हुए वीडियों सामने आने के बाद रीवा पुलिस कप्तान विवेक सिंह ने तत्काल एक्शन ले लिया है। उन्होने हेडकास्टेबल सुखलाल साकेत को संस्पेड करके लाइन हाजिर कर दिए है। पुलिस आरक्षक का वीडियो वायरल एवं एसपी के एक्शन से पुलिस महकमें में अब खलबली है।

Exit mobile version