Site icon SHABD SANCHI

खड़गे ने मोदी को बताया भगवान, क्या है पूरा मामला

Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge: कोंग्रस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को मणिपुर का जिक्र करते हुए कहा कि “मणिपुर में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई, लेकिन प्रधानमंत्री वहां एक बार भी नहीं जा सके. प्रधानमंत्री राम मंदिर साईट पर जाते हैं बीच पर जाते हैं फोटो सेशन करवाते हैं. वे मुंबई, केरल हर जगह जाते हैं लेकिन वे मणिपुर नहीं जा पाते हैं. आप उन हर जगह की फोटो देख सकते हैं, वे फोटो ऐसे खिंचवाते हैं जैसे भगवान् दर्शन दे रहे हों, लेकिन ये महापुरुष मणिपुर क्यों नहीं जा पाते”?

खड़गे Mallikarjun Kharge14 जनवरी से शुरू होने वाले भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बारे में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा-राहुल गाँधी के नेतृत्व में मणिपुर से शुरू हो रही नया यात्रा देश के सामाजिक, आर्थिक, राजनितिक और बुनियादी मुद्दों को लेकर निकाली जा रही है. हमे इस यात्रा में सभी के समर्थन की जरूरत है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा-यह यात्रा जन जागृति के लिए है. इस यात्रा के माध्यम से हम गरीबों और समाज के विभिन्न लोगों से जुड़ने की कोशिश करेंगे। कोंग्रस के सभी कार्यकर्त्ता और नेता इसे सफल बनाने के लिए पूरा जोर लगाएंगे। मैं चाहूंगा कि I.N.D.I.A के सभी नेता इस यात्रा में शामिल होकर इसे सफल बनाए। उन्होंने इस यात्रा का लोगो और टैगलाइन भी इसी बातचीत के दौरान जारी की.

2 और 3 जनवरी को लक्षद्वीप में थे पीएम मोदी।

प्रधानमंत्री मोदी 2 और 3 जनवरी को लक्षवद्वीप में थे. उन्होंने समुद्र के किनारे मॉर्निंग वॉक की तस्वीरें शेयर की और लिखा- प्रकृतिक सुंदरता के अलावा लक्षवद्वीप की शान्ति भी मंत्रमुग्ध करने वाली है. यहाँ के शांत वातावरण ने उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया कि 140 करोड़ भारतीयों के कल्याण के लिए यहाँ किस तरह का अवसर बन सकता है.

खड़गे बोले सरकार हमे संसद में बोलने से रोकती है

खड़गे Mallikarjun Kharge ने बीते दिनों संसद में हुई कार्यवाही को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि जब हमने संसद में देश से जुड़े मुद्दे को उठाने की कोशिश की तो सरकार ने हमे बोलने से रोक दिया। उन्होंने आगे कहा,देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हु है जब संसद से 146 सांसदों को निलंबित कर दिया। इसलिए हम देश के मुद्दों को उठाने के लिए यह यात्रा निकाल रहे हैं.

14 राज्यों को कवर करेगी की यह यात्रा

कोंग्रस नेता Rahul Gandhi 14 जनवरी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं. यह यात्रा मणिपुर से शुरू होकर 20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी। लोकसभा के चुनाव से करीब 4 महीने पहले होने वाली यह यात्रा 14 राज्य और 85 जिलों से होकर गुजरेगी। इस पुरे यात्रा के दौरान राहुल Rahul Gandhi पैदल और बस से 6 हजार 200 किलोमीटर से भी ज्यादा की दूरी तय करेंगे। यह मणिपुर से शुरू होकर नागालैंड ,असम, मेघालय ,पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखण्ड, ओडिशा, छत्तीसगढ़,उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात से होते हुए महाराष्ट्र में समाप्त होगी।

Exit mobile version