खरगे का मोदी पर तीखा हमला: संविधान की हत्या कर रहे हैं पीएम

Kharge Attack On Modi: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर कर्नाटक के मायसुरु में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान तीखा हमला बोला। खरगे ने आरोप लगाया कि मोदी संविधान की ‘हत्या’ कर रहे हैं और बीजेपी-आरएसएस इसके ढांचे को बदलने की कोशिश में हैं। उन्होंने कहा, “मोदी हर दिन टीवी पर दिखते हैं, लेकिन मणिपुर जैसे गंभीर मुद्दों पर चुप्पी साधे रहते हैं। 42 देश घूम आए, लेकिन मणिपुर जाने की हिम्मत नहीं दिखाई। क्या वह डरते हैं?” खरगे ने राहुल गांधी का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने मणिपुर का दौरा किया और भारत जोड़ो यात्रा की दूसरी शुरुआत भी वहीं से की।

खरगे ने मोदी के दावे पर भी सवाल उठाए, जिसमें उन्होंने भारत को समानता के मामले में शीर्ष देश बताया। खरगे ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान का हवाला देते हुए कहा, “गडकरी कहते हैं कि गरीबी बढ़ रही है और संपत्ति कुछ लोगों के पास सिमट रही है। आखिर सच कौन बोल रहा है, मोदी या गडकरी?” उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जनता ने बीजेपी को संविधान बदलने की इजाजत दी, तो लोगों के अधिकार छिन जाएंगे। खरगे ने जोर देकर कहा, “मोदी मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री संविधान की वजह से बने, लेकिन आज वही इसका गला घोंट रहे हैं।”

‘झूठ और प्रचार ही मोदी की गारंटी

’कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘झूठों का सरदार’ करार दिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने एससी, एसटी, ओबीसी और महिलाओं के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। खरगे ने तंज कसते हुए कहा, “मोदी खुद को नॉन-बायोलॉजिकल बताते हैं और कहते हैं कि उन्हें भगवान ने भेजा है, लेकिन उनकी गारंटी सिर्फ झूठ और प्रचार तक सीमित है।” उन्होंने मणिपुर में हिंसा पर मोदी की चुप्पी की आलोचना करते हुए कहा कि वह विदेश दौरे तो करते हैं, लेकिन देश के जलते हुए मुद्दों पर ध्यान नहीं देते।

खरगे ने मोदी सरकार पर ओबीसी समुदाय की अनदेखी का भी आरोप लगाया और जातिगत जनगणना की मांग दोहराई। उन्होंने कहा, “मोदी सिर्फ तकरीर करते हैं, लेकिन सामाजिक न्याय और समानता के लिए कोई काम नहीं करते।” कर्नाटक में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में खरगे ने बीजेपी पर संविधान को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता को सतर्क रहना होगा, वरना उनके अधिकार छिन जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *