MP: वोटर लिस्ट रिवीजन में मुस्लिम बहुल वार्डों में मची अफरा-तफरी, कलेक्टर आधी रात को पहुंचे सड़क पर

mp khandwa news

​Khandwa Muslims On SIR: खंडवा में वोटर लिस्ट को लेकर अफरा-तफरी का माहौल है। खासकर मुस्लिम बहुल इलाकों में लोग बेहद परेशान हैं। कई वोटरों के नाम 2003 की पुरानी लिस्ट में ही गायब हैं, तो कईयों के नाम गलत वार्ड में दर्ज हो गए हैं। इन शिकायतों के मद्देनजर देर रात कलेक्टर ने विभिन्न जगहों पर जाकर लोगों को समाधान के उपाय बताए।

​Khandwa Muslims On SIR: खंडवा जिले में मतदाता सूची की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया के दौरान शहर के मुस्लिम बहुल वार्डों में भारी अफरा-तफरी और असंतोष देखने को मिल रहा है। भैरव तालाब, बॉम्बे बाजार, कहारवाड़ी, खानशाहवली, मच्छी बाजार और जलेबी चौक जैसे इलाकों में हजारों लोग रात-रात भर जागकर फॉर्म भरने में जुटे हैं।

आम नाम वालों को अपना फॉर्म पहचानने में घंटों लग रहे

मुख्य समस्या यह है कि 2003 की आधार मतदाता सूची में अधिकांश लोगों का नाम ही नहीं मिल रहा। कई परिवारों में पति का नाम एक वार्ड में है तो पत्नी का दूसरे में, शादी के बाद आई महिलाओं के नाम तो बिल्कुल गायब हैं। कई जगहों पर बीएलओ ने गणना पत्रक (फॉर्म) ही समय पर नहीं बांटे, जिससे मोहम्मद अय्यूब, यूनुस, रफीक, शकील जैसे आम नाम वालों को अपना फॉर्म पहचानने में घंटों लग रहे हैं।

वार्डों में बेचैनी और गुस्सा बढ़ता जा रहा

एक गंभीर मामला भैरव तालाब की अमीना बानो का सामने आया, जिनके पति शफीक का नाम बीएलओ ने गलती से भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र में ऑनलाइन अपडेट कर दिया, जबकि परिवार दशकों से खंडवा में रह रहा है। ऐसी दर्जनों शिकायतें सामने आ रही हैं, जिससे इन वार्डों में बेचैनी और गुस्सा बढ़ता जा रहा है।

कलेक्टर ने कहा- नाम मतदाता सूची से नहीं कटने दिया जाएगा

शिकायतों के बाद खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे खानशाहवली पहुंचे। जुबेदा हॉल में जमा सैकड़ों लोगों से उन्होंने सीधे बात की और बीएलओ से भी समस्याएं जानीं। कलेक्टर ने साफ कहा कि किसी भी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची से नहीं कटने दिया जाएगा।

उन्होंने राहत भरे निर्देश दिए कि 2003 की सूची में नाम न मिलने पर माता-पिता या दादा-दादी का नाम लिखा जा सकता है। फिर भी समस्या रहे तो 4 दिसंबर के बाद विशेष पुनरीक्षण किया जाएगा। ऐप क्रैश होने की दिक्कत को देखते हुए अब रात में भी BLO घर-घर जाकर सर्वे करेंगे। कलेक्टर की घोषणा पर वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया।

लोग एक-दूसरे को जागरूक कर रहे

दूसरी तरफ मुस्लिम समाज ने खुद पहल कर ली है। रात 11 बजे के बाद जलेबी चौक, मच्छी बाजार, बॉम्बे बाजार और कहारवाड़ी में लाउडस्पीकर से लगातार अनाउंसमेंट हो रहा है कि चाहे कितना भी जरूरी काम हो, पहले वोटर लिस्ट अपडेट कर लें। लोग एक-दूसरे को जागरूक कर रहे हैं कि वोट हमारा हक है, इसे कोई न छीन ले।

जिले में कुल 10,29,806 मतदाता हैं, जिनमें से अब तक 4,29,713 यानी 41.73% फॉर्म ही ऑनलाइन अपडेट हो पाए हैं। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने भरोसा दिलाया है कि 4 दिसंबर तक शत-प्रतिशत काम पूरा कर लिया जाएगा। फिलहाल मुस्लिम बहुल वार्डों में चल रही यह रातों की जागरण और बेचैनी SIR प्रक्रिया की सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *