Site icon SHABD SANCHI

Khan Sir Marriage Reception For Students: भव्य शादी के बाद खान सर देंगे अपने छात्रों को 6 जून को भव्य रिसेप्शन की पार्टी

Khan Sir Marriage Reception For Students

Khan Sir Marriage Reception For Students

Khan Sir Marriage Reception For Students: हाल ही में पटना के प्रसिद्ध शिक्षक और यूट्यूबर खान सर की शादी और रिसेप्शन पार्टी चर्चा का विषय बन गए थे। 2 जून 2025 के दिन खान सर ने एक भव्य रिसेप्शन(khan sir marriage) का आयोजन किया था हालांकि इस रिसेप्शन पर कितना खर्च हुआ इसके बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है परंतु इतना तय है कि है रिसेप्शन काफी भव्य था क्योंकि इस रिसेप्शन में बिहार के कई प्रमुख राजनेता, बड़े अधिकारी और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर उपस्थित थे।

Khan Sir Marriage Reception For Students

खान सर की शादी पर उठा विवाद(khan sir wedding controversy)

बता दे इस शादी में कई प्रकार की कंट्रोवर्सी भी हुई जिसमें सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी हुई पत्नी के घुंघट को लेकर। जी हां, खान सर की पत्नी के घूंघट करने पर लोगों ने सवाल उठाया और खान सर की इस्लामी सोच को इसका कारण बताया। हालांकि खान सर ने इसको लेकर किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया अब तक नहीं दी है। परंतु सोशल मीडिया पर यह मुद्दा काफी उछाला जा रहा है। सोशल मीडिया पर यह विषय परम्परा और आधुनिकता की बहस का मुद्दा बन गया है।

बता दें खान सर 2 जून की शादी और रिसेप्शन के बाद अब अपने छात्रों के लिए भी एक पार्टी आयोजित करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि खान सर अपने कोचिंग के छात्रों को 6 जून को रिसेप्शन पार्टी देने वाले हैं। इस दौरान खान सर और उनकी बीवी एक बार फिर लोगों के सामने आएंगे। हालांकि इस बार भी घुंघट मुद्दा बनेगा या नहीं इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। परंतु इतना तय है कि खान सर अपने कोचिंग के सभी छात्रों को एक भव्य पार्टी जरूर देने वाले हैं।

और पढ़ें: Chanakya Niti For Ladies: चाणक्य ने बताइ महिलाओं की वह आदतें जिससे वे कर देती है अपना घर बर्बाद

बात करें इस दिन उठी कंट्रोवर्सी की तो इस दौरान कई प्रकार की चर्चाओं का माहौल भी बना जिसमें से खान सर के गुरु रहमान की नाराजगी का मामला भी सामने आया। उन्होंने बताया कि खान सर ने अपने गुरु रहमान को शादी में आमंत्रित नहीं किया था और वह इस बात से काफी नाराज़ भी थे। हालांकि देर रात तक खान सर के मेंटर उनके निमंत्रण का इंतजार करते रहे की खान कर उन्हें बुलाएंगे लेकिन उन्हें आमंत्रण नहीं मिला इस बात से वे खासा नाराज दिखाई दे रहे हैं।

खान सर और तेजस्वी यादव की बातचीत हुई वायरल (khan sir aur tejaswi yadav fun talks)

वही 2 जून 2025 को पटना में आयोजित रिसेप्शन में तेजस्वी यादव भी खान सर से मिलने पहुंचे। इस दौरान तेजस्वी यादव और खान सर की बातचीत भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है,जहां तेजस्वी यादव खान सर को शादी की योजना के बारे में तंज कर रहे हैं तो बदले में खान सर ने उन्हें जवाब दिया कि आपसे ही सीखा है। इसके बदले में तेजस्वी यादव ने खान सर को जवाब दिया कि यह उन्होंने खान सर से ही प्रेरणा ली है इस बात की। इस प्रकार इस मजाकिया बातचीत को भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल किया जा रहा है।

Exit mobile version