Site icon SHABD SANCHI

Khan Sir Arrested: क्यों गिरफ्तार हुए खान सर? जानें इसकी वजह

KHAN SIR

KHAN SIR

Khan Sir News: बिहार पीएससी (BPSC) की प्रारंभिक परीक्षा के नियमों में बदलाव को लेकर छात्रों के साथ प्रदर्शन कर रहे खान सर (Khan Sir) को हिरासत में ले लिया गया है. पटना में BPSC दफ्तर के बाहर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. खान सर ने भी छात्रों की मांग का समर्थन किया था और नॉर्मलाइजेशन को गलत बताते हुए इसे लागू नहीं करने की मांग की थी.

Khan Sir Arrested: बिहार में BPSC की प्रारंभिक परीक्षा के नियमों में बदलाव को लेकर छात्रों के साथ प्रदर्शन कर रहे चर्चित शिक्षक खान सर (khan sir) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 13 दिसंबर को होने वाली BPSC की प्रारंभिक परीक्षा के नियमों में बदलाव को लेकर पटना में बिहार पीएससी कार्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को दिन में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया था. प्रदर्शन के दौरान जब अभ्यर्थियों को धरना स्थल पर भेज दिया गया था, तो उनसे मिलने खान सर पहुंचे थे और उन्होंने भी अभ्यर्थियों का समर्थन करते हुए बिहार सरकार को जमकर कोसा था.

नारेबाजी के बाद छूटे खान सर

Khan Sir Arrest: देर शाम में छात्रों के साथ प्रदर्शन करने के बाद पुलिस ने खान सर ( khan sir) को हिरासत में लेकर थाने ले गई. हालांकि थाने के गेट के बाहर बड़ी संख्या में छात्र इकट्ठे हो गए और उन्हें छोड़ने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे. बताया जा रहा है कि छात्रों के जुटने के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया।

बिहार लोक सेवा आयोग ने दी सफाई

अभ्यर्थियों के आंदोलन को देखते हुए बिहार लोक सेवा आयोग ने परीक्षा को लेकर स्पष्टीकरण भी जारी किया है. आयोग की तरफ से कहा गया कि 13 दिसंबर को आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाए जाने संबंधित भ्रामक खबरें भिन्न-भिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में चलाई गई. आयोग इससे हथप्रभ है कि नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाए जाने संबंधी भ्रामक खबर कैसे उत्पन्न हुई जबकि नॉर्मलाइजेशन अपनाए जाने संबंधी में कोई प्रस्ताव ही नहीं था.

आयोग द्वारा इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाए जाने संबंधी काल्पनिक अफवाह कोचिंग संचालकों और स्थानीय छात्र नेताओं द्वारा अभ्यर्थियों को भ्रमित करने के उद्देश्य से फैलाया गया है. इस संबंध में साफ़ करना है कि बिहार पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रकाशित विज्ञापन के किसी खंड में इस परीक्षा के लिए नॉर्मलाइजेशन अपनाने का उल्लेख नहीं किया गया है और न ही उसके बाद आयोग स्तर से परीक्षा नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया से कराने की सूचना प्रकाशित की गई है।

आयोग ने आगे कहा कि अभ्यर्थियों को सूचित किया जा रहा है कि परीक्षा का आयोजन पूर्व निर्धारित तारीख 13.12.2024 को एकल पाली में आयोजित की जाएगी, जिसमें नॉर्मलाइजेशन जैसी कोई प्रक्रिया अपनाने का प्रस्ताव नहीं है.

Exit mobile version