खालिस्तानी आतंकियों का पनाहगाह बने कनाडा में खालिस्तानी अब हिंदुओं को मारने की योजना बनाने लगे हैं. आतंकी पन्नू खुलेआम हिंदुओं को कनाडा छोड़ने की धमकी दे है है और प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो इसे नजरअंदाज कर रहे हैं.
Khalistani Burn Tricolor In Canada: भारत-कनाडा तनाव के बीच कनाडा में रहने वाले खालिस्तानियों ने एक और बड़ा कांड कर दिया है. कनाडा में रहने वाले भारत विरोधी खालिस्तानी समर्थकों ने वैंकूवर में भारतीय दूतावास के बाहर तिरंगे को फाड़ा, जमीन में बिछाकर पैरों से कुचला और उसमे आग लगाई। खालिस्तानियों ने ये प्रदर्शन आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के चीफ आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के आह्वान में किया। इस दौरान खालिस्तानियों ने पीएम मोदी की फोटो के साथ भी अपमानजनक हरकतें की.
कनाडा के ओटावा और वैंकूवर में खालिस्तानियों द्वारा किए गए प्रदर्शन में ज्यादा लोग शामिल नहीं हुए. भीड़ में अधिक से अधिक 30 लोग ही रहे होंगे। एक तरह से देखा जाए तो यह खालिस्तानी आतंकी पन्नू का प्लान फ्लॉप हुआ है क्योंकि वो भारत के विरोध में ज्यादा लोगों को इकठ्ठा नहीं कर पाया।
दरअसल SFJ को अनुमान था कि भारत विरोधी प्रदर्शन में सैकड़ों खालिस्तानी पहुंचेंगे लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा। प्रदर्शन में कम हो रही खालिस्तानियों की संख्या के पीछे की वजह NIA द्वारा जारी की गई 19 भगोड़ों की लिस्ट, पन्नू और निज्जर की प्रॉपर्टी को अटैच करना और विदेश में रहकर भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने वालों को चिन्हित कर उनकी दोहरी नागरिकता को रद्द करना है.
अब सीधा प्रॉपर्टी अटैच और OIC रद्द होगा
भारत छोड़ विदेश की नागरिकता लेने के बाद भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने वाले लोगों को सबक सिखाने के लिए सरकार ने योजना बना ली है. अब सरकार खालिस्तानियों की इंडिया में मौजूद सम्पत्तियों को अटैच कर रही है और ऐसे लोगों की दोहरी नागरिक भी खत्म कर रही है.
OIC कार्ड रद्द हुआ तो विदेशों में बसे खालिस्तानी भारत नहीं लौट पाएंगे, ऐसा करने के लिए उन्हें VISA लेना पड़ेगा। और सरकार उन्हें VISA देगी ही नहीं। इसी लिए अब खालिस्तानी खुलकर सामने आने से बच रहे हैं.
हिन्दुओं को टारगेट कर रहे खालिस्तानी
आतंकी पन्नू कनाडा में खुल्लम-खुल्ला हिन्दुओं को डरा-धमका रहा है. वो कनाडा में रहने वाले हिन्दुओं को वापस भारत लौटने की धमकी दे रहा है. लेकिन कनाडा की सरकार पन्नू के खिलाफ कोई एक्शन न लेकर उसे प्रोटेक्शन देने का काम कर रही है. पन्नू, कनाडा में बैठकर भारत से पंजाब को अलग कर खालिस्तान बनाने की बात करता है और अब कश्मीर को अलग कर उर्दुस्तान बनाना उसका नया मिशन बन गया है. पन्नू को पाकिस्तान का साथ मिला हुआ है और बाकी खालिस्तानी जो भारत में पले-बढ़े वो भी ISI के प्यादे बन गए हैं. हिन्दुओं पर हमला करने के पीछे सिर्फ खालिस्तानी सोच नहीं ISI की भी चाल है.
इस घटना के बाद भारत सरकार ने अबतक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन उम्मीद ऐसी लगाई जा रही है कि अब विदेश मंत्रालय सहित NIA कनाडा और वहां रह रहे खालिस्तानियों को करारा जवाब देने की तैयारी में है.