केंद्रीय ख़ुफ़िया एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक कनाडा में आयोजित हुआ जनमत संग्रह।
सिख फॉर जस्टिस के आतंकी पन्नू और खालिस्तान परिषद के अध्यक्ष बक्शीश संधू ने पूरे जनमत संग्रह की अध्यक्षता की
Khalistan: भारत के केंद्रीय ख़ुफ़िया एजेंसियों के सूत्रों से ये खबर मिली है की कनाडा में सिख फॉर जस्टिस ने एक जनमत संग्रह का आयोजन कर सिखों को खालिस्तान आंदोलन के समर्थन में आने का न्योता दिया है.कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया स्थित गुरु नानक सिख गुरुद्वारे में यह जनमत संग्रह आयोजित किया गया.जनमत संग्रह का उद्देश्य सिखों के खालिस्तान समर्थन में आने के लिए किया गया था.
पन्नू और संधू ने किया नेतृत्व
कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया स्थित गुरु नानक सिख गुरुद्वारे में यह जनमत संग्रह आयोजित किया गया, इस जनमत संग्रह का नेतृत्व सिख फॉर जस्टिस का आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू और खालिस्तान परिषद के अध्यक्ष बक्शीश संधू ने संयुक्त रूप से किया।इस जनमत संग्रह में न केवल कनाडा के खालिस्तानी समर्थक, बल्कि विश्व के अलग अलग देशों में रहने वाले खालिस्तानी समर्थकों ने भी शिरकत की थी.ख़ुफ़िया एजेंसियों के मुताबिक कार्यक्रम स्थल के अगल बगल ISIS और पाकिस्तान समर्थक लोग भी देखे गए.
उम्मीद से भी कम लोग हुए कार्यक्रम में शामिल
केंद्रीय ख़ुफ़िया एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार खालिस्तान परिषद के अध्यक्ष बक्शीश संधू ने सिर्फ कनाडा ही नहीं बल्कि पुरे विश्व के अलग-अलग देशों में रहने वाले खालिस्तानी समर्थकों को आमंत्रित किया था लेकिन जब कार्यक्रम शुरू हुआ तो उम्मीद से भी कम लोग कार्यक्रम में शामिल हुए.
पहले भी हो चुका है जनमत संग्रह का आयोजन
सूत्रों के अनुसार खालिस्तान परिषद के अध्यक्ष बक्शीश संधू ने 10 सितम्बर को आयोजित जनमत संग्रह में भी ऐसा ही माहौल बनाने का प्रयास किया था, लेकिन उस दिन भी यह जनमत संग्रह का आयोजन सफल नहीं हुआ.सूत्रों का कहना है कि उसके बाद से लगातार खालिस्तानी आतंकियों और समर्थकों ने अलग-अलग अलगाववादी संगठनों के साथ मिलकर 29 अक्टूबर के लिए फिर से ब्रिटिश कोलंबिया के सरे स्थित गुरुद्वारे में लोगों को इकट्ठा करने की अपील की। सूत्रों के मुताबिक 29 अक्टूबर को सरे के गुरु नानक सिख गुरुद्वारा के बाहर खालिस्तान समर्थकों के साथ-साथ पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) से संबंध रखने वाले लोग भी मौजूद रहे। सूत्रों की मानें तो इसमें वो लोग भी शामिल थे जो खालिस्तानी चरमपंथियों को पाकिस्तान लेजाकर अलगाववाद की ट्रेनिंग देते हैं.
गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के महासचिव भूपिंदर सिंह होथी ने भी किया सम्बोधित
सूत्रों के मुताबिक रविवार को हुए कनाडा में जनमत संग्रह के दौरान गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के महासचिव भूपिंदर सिंह होथी गुरुद्वारे के भीतर बनाए गए निज्झर केंद्र में सभा को संबोधित भी किया। कार्यक्रम के दौरान भूपिंदर सिंह होथि ने युवाओं भारत के खिलाफ दुष्प्रचार के लिए उकसाया और कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो के बयांन को ज्यादा से ज्यादा प्रचारित करने की बात कही। ख़ुफ़िया एजेंसियों का कहना है कि खालिस्तान द्वारा आयोजित जनमत संग्रह बार बार विफल हो रहा है.कार्यक्रमो में अपेक्षित भीड़ नहीं आ रही है.