खॉकी दागदारः एमपी में इंस्पेक्टर 5 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, टीआई समेत 4 पुलिस कर्मी संस्पेड

भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाना में पदस्थ एएसआई पवन रघुवंशी को 5 लाख रूपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में भोपाल पुलिस कमिश्नर ने ऐशबाग थाना के टीआई जीतेन्द्र गढ़वाल, पवन रघुवंशी समेत 2 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिए है। पुलिस कमिश्नर की इस कार्रवाई से जहां विभाग में खलबली मच गई है वही पुलिस में रिश्वत खोरी को लेकर एक बार फिर खॉकी दागदार हो गई है।

रिश्वत खोरी एवं ठगी का है मामला

जानकारी के तहत यह पूरा मामला रिश्वत खोरी एवं ठगी से जुड़ा है। भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र अतंर्गत प्रभात चौराहे की बिल्डिंग में स्टॉक मार्केट में इन्वेस्मेंट का झांसा देकर ठगी किए जाने के मामले में ऐशबाग पुलिस की कार्य प्रणाली संदिग्ध पाई गई। इतना ही नही थाना का एएसआई 5 लाख रूपए घूंस भी लिया था। बताया जा रहा है कि मामले को दबाने के लिए 25 लाख के रिश्वत की बात सामने आई है। जिसमें 5 लाख रूपए इंस्पेक्टर ले रहा था और उसे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया। इसम मामले में अब पुलिस अधिकारी उच्चस्तरीय जांच करवा रहे है।

40 खातों से अफजल कर रहा था सायबर ठगी

इस ठगी मामले में एसीपी सुरभि मीणा ने स्थानिय मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में अभी तक 40 खातों की जानकारी सामने आई है। जिसमें मास्टर मांइड अफजल अपने स्वयं के नाम पर तीन खाते खोल रखे थें, जबकि शेष खाते वह अपने कर्मचारी युवक-युवतियों के नाम से खुलवाएं थे। जिनका उपयोग करके वह देश भर में तकरीबन एक करोड़ की ठगी कर लेनदेन किया जाना सामने आ रहा है। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *