MP: बुंदेलखंड को दीवाली का तोहफा, खजुराहो-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली मंजूरी

MP Vande Bharat News

Khajuraho-Varanasi Vande Bharat Express News: बुंदेलखंड को इस दिवाली बड़ा तोहफा मिला है। खजुराहो-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को मंजूरी दी गई है। सांसद वी.डी. शर्मा ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए दिया गया “दिवाली उपहार” करार दिया।

Khajuraho-Varanasi Vande Bharat Express News: मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल को इस दीवाली एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। केंद्र सरकार ने खजुराहो से बनारस के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है। खजुराहो के सांसद और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (वी.डी. शर्मा) की रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से फोन पर बातचीत के बाद यह घोषणा हुई। सांसद शर्मा ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री द्वारा बुंदेलखंड को दिया गया “दीवाली गिफ्ट” बताया।

सांसद शर्मा ने बताया कि खजुराहो-बनारस वंदे भारत ट्रेन की मांग लंबे समय से थी। उन्होंने कुछ माह पहले दिल्ली में रेल मंत्री से मुलाकात कर इसकी मांग उठाई थी। रेल मंत्री ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए इस मार्ग पर ट्रेन चलाने की सहमति दी थी। मंगलवार को फोन पर हुई चर्चा में रेल मंत्री ने बताया कि ट्रेन शुरू करने के आदेश एक-दो दिन में जारी होंगे।

शर्मा ने कहा कि यह ट्रेन बुंदेलखंड के विकास और समृद्धि के लिए ऐतिहासिक कदम होगी। यह खजुराहो के बाबा मतंगेश्वर से बनारस के बाबा काशी विश्वनाथ को जोड़ेगी, जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार व व्यापार के नए अवसर खुलेंगे। खजुराहो, एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल, अब वंदे भारत ट्रेन से और सुलभ होगा, जिससे देश-विदेश के पर्यटकों के लिए यात्रा आसान होगी। इससे बुंदेलखंड का आर्थिक विकास तेज होगा और स्थानीय व्यवसायों को बल मिलेगा।

स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने इस घोषणा पर खुशी जताई है। उनका कहना है कि यह ट्रेन क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी और मध्यप्रदेश के पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। सांसद शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय “विकसित भारत” के संकल्प को साकार करेगा। उन्होंने इसे बुंदेलखंड के विकास की नई रफ्तार बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *