मध्य प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन चल रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ऐलान किया है कि बीजेपी के स्थापना दिवस पर एक लाख से ज्यादा लोग जॉइन करने वाले हैं.
MP Lok Sabha Election 2024: एमपी में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस कैंडिडेट्स अपने अपने नामांकन भर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने BJP के स्थापना दिवस पर एक लाख से ज्यादा लोग जॉइन करने वाले हैं. वहीं इसी हफ्ते पीएम मोदी की महाकौशल क्षेत्र में रैली होने वाली है. उसके अगले ही दिन राहुल गांधी का मध्य प्रदेश में दौरा होगा. वहीं, पन्ना से बड़ी खबर सामने आ रही है, इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी को मिली खजुराहो सीट से प्रत्याशी मीरा दीप नारायण यादव का फार्म निरस्त हो गया है. ऐसे में वह खजुराहो सीट से चुनाव नहीं लड़ सकेंगी. इंडिया गठबंधन के लिए मध्य प्रदेश से इसे बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है.
सपा ने यहां दो दिन में बदले थे दो प्रत्याशी, कांग्रेस को बड़ा झटका
समाजवादी पार्टी को इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस ने खजुराहो सीट दी है, जिसमें सपा ने दो प्रत्याशी बदले, पहले मनोज यादव के नाम का ऐलान किया था, इसके बाद दो दिन बाद उनका नाम काटकर पूर्व विधायक मीरा यादव को प्रत्याशी बनाया था, उन्होंने गुरुवार 4 अप्रैल को पन्ना पहुंचकर नामांकन भरा था. उनके सामने यहां पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा हैं. जो वर्तमान में विधायक हैं.
मीरा यादव के नामांकन निरस्त होने पर अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया
मीरा यादव के नामांकन फॉर्म निरस्त होने पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि खजुराहो सीट से इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त करना सरेआम लोकतंत्र की हत्या है। कहा जा रहा है कि हस्ताक्षर नहीं थे तो फिर देखने वाले अधिकारी ने फार्म लिया ही क्यों। ये सब बहाने हैं और हार चुकी भाजपा की हताशा। जो न्यायालय के कैमरे के सामने छल कर सकते हैं वो फार्म मिलने के बाद पीठ पीछे क्या-क्या साज़िश रचते होंगे। भाजपा बात में ही नहीं काम में भी झूठी है और समस्त प्रशासनिक तंत्र को भ्रष्ट बनाने की दोषी भी। इस घटना की भी न्यायिक जांच हो, किसी का पर्चा निरस्त करना लोकतांत्रिक अपराध है।
मनोज की जगह फिर मीरा को बनाया प्रत्याशी
डॉ मनोज यादव को समाजवादी पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष बना दिया. मीरा यादव पूर्व विधायक रह चुकी हैं, जबकि उनके पति तीन बार विधायक रहे हैं. जब नामांकन की जांच पड़ताल हुई तो हस्ताक्षर नहीं होने की वजह से मीरा दीपक यादव का पर्चा निरस्त कर दिया गया है. खजुराहो लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा दूसरी बार अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
चुनाव से पहले हारा इंडिया गठबंधन – बीजेपी
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के लिए यह राहत वाली बड़ी खबर है. अब इस लोकसभा सीट पर यह देखना दिलचस्प होगा कि विपक्षी दल किस प्रत्याशी की मदद करता है. वर्तमान में कुछ निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी इस लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने बताया कि इंडिया गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन है जिसकी परतें खोली जा रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने से पहले ही गठबंधन हार चुका है.