Site icon SHABD SANCHI

Kesar Ka Pani Peene Ke Fayde: बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री की चमकती त्वचा का राज

Kesar Ka Pani Peene Ke Fayde

Kesar Ka Pani Peene Ke Fayde

Kesar Ka Pani Peene Ke Fayde: 56 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री आज भी अपनी जवान और तमकती त्वचा के लिए जानी जाती है। मैंने प्यार किया मूवी से बॉलीवुड में कदम रखने वाली इस अदाकारा ने भले ही बॉलीवुड में ज्यादा कोई कमाल ना दिखाया हो परंतु इस ढलती उम्र में वह इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बनी हुई है। 56 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री आज भी 26 साल की तरह जवान दिखाई देती है और इस बात का श्रेय उन्होंने एक विशेष पेय को दिया है। जी हां, उन्होंने अपनी बूटी रूटीन में केसर के पानी को शामिल किया है जिसकी वजह से वे आज भी इतनी जवान और सुंदर दिखाई देती हैं।

Kesar Ka Pani Peene Ke Fayde

आइए जानते हैं क्या है केसर का पानी

जैसा कि हमने बताया 56 वर्षीय बॉलीवुड हीरोइन भाग्यश्री आज भी 26 साल की एक यंग अदाकारा की तरह दिखती है और इसका श्रेय उन्होंने केसर के पानी को दिया है। यह केसर का पानी काफी आसानी से तैयार किया जा सकता है। केसर के पानी को तैयार करने के लिए आपको केवल रात भर एक कप पानी में दो-तीन केसर के धागों को भिगोकर रखना होगा। सुबह आपको इसे पी लेना होगा। यह केसर का पानी एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है जो त्वचा की एजिंग को धीमा करता है और आपकी स्किन को यंग और सुंदर बनाता है।

और पढ़ें: जानिए जामुन के बीजों के लाभ अबसे फेंकने की बजाय करें इनका सही इस्तेमाल

केसर का पानी पीने के लाभ(Kesar Ka Pani Peene Ke Fayde)

केसर का पानी बनाने की विधि (Kesar Ka Pani Kaise Banae)

केसर का पानी बनाने के लिए आपको एक गिलास पानी में रात को दो-तीन केसर के धागे डालने होंगे। इस रात भर ढक कर रख देना होगा ताकि केसर के सारे गुण इस पानी में अच्छे से मिल जाए। आपको सुबह इस पानी को खाली पेट पीना होगा। हालांकि इसका स्वाद कसैला बिल्कुल भी नहीं होता परंतु आप चाहे तो इसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर भी पी सकते हैं। इस उपाय को आपको रोजाना एक निश्चित समय पर करना होगा ताकि आपको जल्द से जल्द परिणाम दिखाई दे।

Exit mobile version