Site icon SHABD SANCHI

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का आरोप, सीएम केजरीवाल के PA ने मेरे साथ मारपीट की है

SWATI MALIWAL

SWATI MALIWAL

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार पर कथित रूप से उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोमवार 13 मई की सुबह लगभग 9:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल आया, जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि वह स्वाति मालीवाल बोल रही है और सीएम हाउस पर सीएम एवं उसके पीए ने उनकी पिटाई की है. इसके बाद एक दूसरी कॉल में करेक्शन करते हुए कहा गया कि सीएम के कहने पर उनके पीए बिभव ने उनकी यानी स्वाति मालीवाल की पिटाई की है.

सूचना के मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम की पीसीआर जब वहां पहुंची, तो स्वाति मालीवाल ने बताया कि उनके साथ मारपीट हुई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार स्वाति मालीवाल ने अपना मेडिकल कराने से इनकार कर दिया और पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह बाद में इस पर लिखित में रिपोर्ट देंगी.

भाजपा का हमला

इस मामले पर भाजपा ने सवाल उठाते हुए कहा कि जिस केजरीवाल के घर में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं. उस राज का यारों क्या कहना? दिल्ली सीएम जवाब दें इसका। वहीं बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज सुबह (13 मई ) केजरीवाल के घर में स्वाति को पुलिस क्यों बुलानी पड़ी? क्या केजरीवाल के पीए बिभव ने स्वाति मालीवाल की पिटाई की? क्या मुख्यमंत्री का कार्यालय कोई स्पष्टीकरण देगा? ईश्वर करें मुख्यमंत्री के घर में महिला राज्यसभा सांसद की पिटाई की खबर झूठी हो.

वहीं भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा स्वाति मालीवाल के आरोपों पर कहा कि आम आदमी पार्टी के राजयसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष का आरोप है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के पीए ने उनके साथ मारपीट की है. दिल्ली के के सीएम हाउस से कॉल की गई. याद रखिए स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर चुप्पी साध रखी थी. वह वास्तव में उस समय भारत में भी नहीं थीं और लंबे समय से भारत नहीं लौटी थीं.

Exit mobile version