Loksabha Chunav 2024: बिहार के पाटलिपुत्र में संसदीय क्षेत्र से राजद प्रत्याशी मीसा भारती को अरविंद केजरीवाल से है बहुत आसार। रामगोपाल यादव को इस बार हैट्रिक लगाने से रोकने के लिए लालू यादव की नई चाल।
Bihar Loksabha Chunav 2024: बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) को तीसरी बार हैट्रिक लगाने से रोकने के लिए लालू यादव ने खेला नया दांव। पाटलिपुत्र सीट पर लालू परिवार की तीन बार से लगातार करारी हार हुई है। इस बार राजद प्रत्याशी मीसा भारती (Misa Bharti) को पार्टी मजबूती से जीत दिलाने की संघर्ष में जुटी हुई है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) और रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) क्षेत्र में जनसभा कर मीसा भारती की पक्ष में वोट मांग रही हैं।
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद के क्षेत्रीय नेताओं को टिकट नहीं मिलने से खासी नाराजगी है। इस नाराजगी का फायदा सीधे तौर भाजपा को मिल सकता है। असंतोष की वजह से पालीगंज के माले विधायक नालंदा चले गए हैं। दूसरी ओर विक्रम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक रहे सिद्धार्थ सिंह बीजेपी के साथ चले गए हैं। दानापुर के प्रतिनिधि पाटलिपुत्र की मैदान में कहीं नहीं दिखते हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी कैंडिडेट राम गोपाल यादव के पक्ष में 25 मई को विक्रम में रैली करने वाले हैं। पीएम मोदी की रैली के काट के तौर पर लालू परिवार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को बुला रहा है। 2019 के लोकसभा चुनाव में मीसा भारती के पक्ष में राहुल गांधी रैली किए थे।
2009 में गठित हुई पाटलिपुत्र लोकसभा सीट जेडीयू और पटना साहिब भाजपा के हिस्से में था। पाटलिपुत्र सीट पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और जदयू के रंजन यादव के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबला में जेडीयू के रंजन यादव विजयी हुए। 2014 के चुनाव में पाटलिपुत्र सीट का महत्व बढ़ा। क्योंकि उसी समय आरजेडी छोड़कर रामकृपाल यादव बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी ने उन्हें पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से मैदान उतारा। इस सीट से रामगोपाल यादव विजय हुए।
2014 के लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र सीट पर मनेर के आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र प्रबल दावेदार थे। परंतु लालू प्रसाद यादव ने उन्हें टिकट न देकर अपनी बड़ी बेटी को मीसा भारती को मैदान में उतारा। मीसा भारती लगातार दो बार से पाटलिपुत्र सीट से चुनाव हार रही है। इस बार लालू परिवार पूरी ताकत से मीसा भारती को जीतने में जुटी हुई है।
इसे भी पढ़ें-छपरा चुनावी हिंसा मामले में राबड़ी आवास पहुंची SIT