Kejriwal vs Atishi : एलजी व आप सरकार के बीच टकराव को देखते हुए एलजी की ओर से आतिशी की प्रशंसा पर सियासी हलकों में हैरानी है। इंदिरा गांधी महिला तकनीकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सक्सेना ने कहा, मुझे खुशी है कि दिल्ली की सीएम महिला हैं।
यह भी पढ़े :Accident in Bijnor: सड़क हादसे में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी अपने पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल से हजार गुना बेहतर हैं। एलजी व आप सरकार के बीच टकराव को देखते हुए एलजी की ओर से आतिशी की प्रशंसा पर सियासी हलकों में हैरानी है। इंदिरा गांधी महिला तकनीकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सक्सेना ने कहा, मुझे खुशी है कि दिल्ली की सीएम महिला हैं।
देश की प्रगति में महिला इंजीनियरों की महत्वपूर्ण भूमिका
आपको बता दे कि देश की प्रगति में महिला इंजीनियरों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उपराज्यपाल ने इंदिरा गांधी दिल्ली तकनीकी महिला विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में यह बात कही। इस दौरान 735 स्नातक, 170 स्नातकोत्तर और 16 डॉक्टरेट की उपाधियों से छात्रों को सम्मानित किया गया। इसमें विभिन्न विषयों में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले छात्रों को 2 कुलाधिपति स्वर्ण पदक और 12 कुलपति स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। इसके अलावा, 14 अनुकरणीय प्रदर्शन रजत पट्टिकाएं छात्रों को प्रदान की गईं।
गौरतलब है कि उपराज्यपाल ने छात्राओं से कहा, जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते हैं, आपके सामने चार मार्गदर्शक बातें होती हैं। पहला है स्वयं के प्रति आपकी जिम्मेदारी, दूसरा है अपने माता-पिता और परिवार के प्रति आपकी जिम्मेदारी, जबकि तीसरा है समाज और राष्ट्र निर्माण के प्रति जिम्मेदारी। उन्होंने कहा, चौथी जिम्मेदारी यह है कि आप स्वयं को एक ऐसी महिला के रूप में साबित करें, जिसने लिंग भेदभाव की दीवार को तोड़ा और सभी क्षेत्रों में दूसरों के बराबर खड़ी हुई।
दिल्ली सरकार की यूनिवर्सिटीज में छात्रों की संख्या दोगुनी हुई : आतिशी
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि पिछले 10 सालों में दिल्ली में सरकारी स्कूलों के साथ यूनिवर्सिटीज में भी शिक्षा में बदलाव आया है। 10 सालों में दिल्ली सरकार के यूनिवर्सिटीज में छात्रों की संख्या दोगुनी हुई है। उन्होंने कहा कि 10 सालों में 4 नई यूनिवर्सिटी की भी शुरुआत की है। साथ ही, अपने यूनिवर्सिटीज के कैंपस का भी विस्तार किया। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली सरकार की सभी यूनिवर्सिटी में भी स्टूडेंट्स को उद्यमी बनने का मौका मिलेगा। इसके लिए बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम की शुरुआत होगी।
यह भी देखें :https://youtu.be/R4kCcMfYtjE?si=paVKYI7_nnuITm0n