(Delhi CM Arvind Kejriwal) अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली में लोकतंत्र बचाओ रैली हुई. INDIA गठबंधन के कई नेता इसमें शामिल हुए. साथ ही रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी शामिल हुई. सुनीता केजरीवाल ने रैली को संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने जेल से भेजा गया अरविन्द केजरीवाल का पत्र भी पढ़ा.
केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) का पत्र
रैली में सुनीता केजरीवाल ने कहा,
“आज आपके अपने केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने जेल से आपके लिए एक सन्देश भेजा है. इस सन्देश को पढ़ने से पहले, मैं आपसे कुछ पूछना चाहूंगी। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे पति को जेल में दाल दिया, क्या प्रधानमंत्री ने सही काम किया? क्या आप मानते हैं कि केजरीवाल जी एक सच्चे देशभक्त और ईमानदार व्यक्ति हैं? ये भाजपा के लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल जी जेल में हैं, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। क्या उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए? आपके केजरीवाल शेर हैं, वे उन्हें लम्बे समय तक जेल में नहीं रख पाएंगे।
रैली में सुनीता केजरीवाल ने (Delhi CM Arvind Kejriwal) अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़ा.
“मेरे प्यारे भारतवासियों जेल से आप अपने भाई-बेटे का प्रणाम स्वीकार कीजिये। मैं आज आपसे वोट नहीं मांग रहा आने वाले चुनाव में आपसे किसी को हराने-जिताने की बात भी नहीं कर रहा हूँ. आज मैं देश के 140 करोड़ भारतवासियों को नया भारत बनाने के लिए आमंत्रित करता हूँ. भारत एक पुराना देश है. हमारी संस्कृति कई हजारों साल पुरानी है. भारत में भगवान का दिया हुआ सबकुछ है. लेकिन हम फिर भी पिछड़े क्यों हैं. हमारे लोग अनपढ़ क्यों हैं? मैं यहां जेल में हूँ. यहां सोचने के लिए काफी समय मिलता है. रात को टूट-टूट कर नींद आती है. भारत मां के लिए सोचता हूं. भारत मां बहुत दुखी हैं. वो दर्द में हैं और कराह रहीं हैं.
संदेश में आगे लिखा था,
जब महंगाई की वजह से लोगों को दो वक्त की रोटी नसीब नहीं होती तो भारत मां को दुःख होता है. जब भारत मां के बच्चों को शिक्षा नहीं मिलती। आजादी के 75 साल बाद भी लोगों बिना सही इलाज के मर जाते हैं. तो भारत बेबस महसुस करती हैं. जब देश के कई हिस्सों में पावर काट होते हैं. टूटी सड़कें होती हैं तो मां को बहुत पीड़ा होती है. उस पर जब कुछ नेता सुबह शाम लच्छेदार भाषण देते हैं और शान-ओ-शौकत की जिंदगी जीते हैं. और अपने दोस्तों के साथ देश लूटने में लगे हैं. तो भारत मां को बहुत गुस्सा आता है. आइये ऐसा भारत बनाते हैं. जहां सभी को खाना और काम मिलेगा। कोई बेरोजगार नहीं होगा। कोई गरीब नहीं होगा। कोई अंतर नहीं होगा हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिलेगी। हर बच्चे को अच्छा इलाज मिलेगा। चाहे वो आमिर हो या गरीब।