Site icon SHABD SANCHI

केजरीवाल के मंत्री Rajkumar Anand ने इस्तीफा दे दिया! बड़े आरोप लगा दिए?

Delhi Minister Rajkumar Anand Resigns: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार में समाज कल्याण मंत्री रहे राजकुमार आनंद (Rajkuar Anand) ने 10 अप्रैल को अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसी के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता से भी उन्होंने नाता तोड़ लिया। इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए।

राजकुमार आनंद ने पार्टी और अपने मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ‘मैं आज बहुत व्यथित हूँ. राजनीति बदलेगी तो देश बदलेगा। आम आदमी पार्टी का जन्म भ्रष्टाचार के खिलाफ उठे आंदोलन से हुआ था लेकिन आज ये पार्टी खुद भ्रष्टाचार के दल-दल में फंस गई है. मेरे लिए मंत्री पद में रहकर इस सरकार के लिए काम करना असहज हो गया है. इसी लिए मैं मंत्री पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. क्योंकि मैं अपना नाम इन भ्रष्ट आचरणों में नहीं जुड़वाना चाहता।

दलितों का सम्मान नहीं

उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी में दलित विधायकों और पार्षदों का कोई सम्मान नहीं होता है. दलितों को मुख्य पदों में जगह नहीं दी जाती है. मैं बाबा साहेब अंबेडकर के सिद्धांत में चलने वाला व्यक्ति हूं और अगर दलितों के लिए ही काम नहीं कर पाया तो इस पार्टी में रहने का कोई मतलब नहीं।

बीजेपी से नहीं मिला ऑफर

राजकुमार आनंद ने इस्तीफा देते हुए ये भी कहा कि वो किसी के दवाब में आकर इस्तीफा नहीं दे रहे हैं और न ही उन्हें बीजेपी के तरफ से कोई ऑफर मिला है. उनका यह फैसला निजी है. गौरतलब है कि कई बार AAP नेताओं ने जांच एजेंसी के दायरे में आने के बाद बीजेपी पर पार्टी के लोगों को ऑफर देने का आरोप लगाया है लेकिन कभी ये नहीं बताया कि उन्हें ऑफर कौन दे रहा है.

कौन है राजकुमार आनंद

राजकुमार आनंद 2020 में AAP की टिकट से दिल्ली की पटेल नगर सीट से विधायक बने थे. उनकी पत्नी भी इसी क्षेत्र से विधायक रह चुकी हैं. 2022 में जब AAP के राजेंद्र पाल ने इस्तीफा दिया तो राजकुमार आनंद को मंत्री बना दिया गया. बता दें कि ED ने पिछले साल नवंबर में राजकुमार के घर छापा मारा था. तब उन्होंने कहा था कि ‘इस देश में सच बोलना, दलितों की राजनीति करना, काम की राजनीति करना गुनाह बन गया है। 

Exit mobile version