Site icon SHABD SANCHI

रीवा में केजरीवाल: बोले- कांग्रेस-बीजेपी को उखाड़ फेंकों! 10 घोषणाएं कर गए

REWA-ME-Kejriwal

REWA-ME-Kejriwal

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में चुनावी सभा में आए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने गठबंधन I.N.D.I.A के दल कोंग्रस को ही उखाड़ फेंकने की बातें कह डालीं

Arvind Kejriwal In Rewa: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी भी मैदान-ए-चुनाव में उतर गई है. भोपाल-सतना के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत मान के साथ रीवा की जनता को संबोधित करने पहुंचे। सोमवार 18 सितंबर को शहर के SAF मैदान में AAP की चुनावी सभा का आयोजन हुआ. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने अपने ही अलायंस I.N.D.I.A के प्रमुख दल कांग्रेस को ही उखाड़ फेंकने की बात कह दी.

रीवा की जनता को संबोधित करते हुए केजरीवाल बोले- ‘AAP के आने से पहले दिल्ली में दो पार्टियां थीं। दोनों में अच्छी सेटिंग थी- एक बार तुम राज करो, एक बार हम राज करें। एक बार तुम लूटो, एक बार हम लूटें।’

‘मध्यप्रदेश में भी दो पार्टियां हैं- कांग्रेस और बीजेपी। एक बार इन्हें उखाड़कर फेंक दो। मैं वादा करता हूं कि दोनों पार्टियों को भूल जाओगे।’ 

‘किसी पार्टी में ऐसे स्कूल-अस्पताल बनाने की हिम्मत नहीं। इनकी नीयत खराब है। ये कभी आपके परिवार-बच्चों के लिए काम नहीं करेंगे। दारू और पैसे से आपके वोट खरीदेंगे।’

एमपी की जनता को 10 गारंटियां दे गए

केजरीवाल ने जनता को इस बार AAP को वोट देने की अपील की, उन्होंने मध्य प्रदेश की जनता से 10 वादे किए.

 बिजली: 1 साल के अंदर 24 घंटे बिजली देने का इंतजाम करेंगे। गांव में भी 24 घंटे फ्री बिजली दी जाएगी। 31 अक्टूबर तक के सारे बिजली बिल शून्य कर दिए जाएंगे।

शिक्षा: 5 साल में सारे सरकारी स्कूल शानदार बना देंगे। संविदा शिक्षकों को पक्का किया जाएगा। प्राइवेट स्कूलों को गलत तरीके से फीस नहीं बढ़ाने देंगे।

स्वास्थ्य: कोने-कोने में ‘मोहल्ला क्लिनिक’ खोलेंगे। इनमें डॉक्टर, इलाज, टेस्ट मुफ्त रहेंगे। इलाज में होने वाले सभी तरह के खर्च सरकार देगी।

भ्रष्टाचार पर लगाम: भ्रष्टाचारियों को पकड़कर जेल में डालेंगे। दलालों के चक्कर काटने-रिश्वत देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

रोजगार: बिना सिफारिश, रिश्वत के सरकारी नौकरी मिलेंगी। जब तक रोजगार का इंतजाम नहीं होता, हर बेरोजगार को 3 हजार रुपए प्रति महीना भत्ता दिया जाएगा।

तीर्थ यात्रा: बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन कराएंगे। AC ट्रेन से भेजेंगे, AC होटल में रुकवाएंगे। आना-जाना, खाना-पीना सभी फ्री रहेगा। बुजुर्ग जहां कहेंगे, वहां भेजेंगे।

शहीद सम्मान निधि: सैनिक या पुलिस कर्मचारी शहीद होता है तो उसके परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी।

संविदा कर्मचारी: सारे कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का काम करेंगे। ठेका प्रथा बंद की जाएगी।

पेसा कानून: आदिवासियों के लिए पेसा कानून लागू किया जाएगा। ग्राम सभाओं को सारे अधिकार दिए जाएंगे।

किसान: किसानों को फसल बर्बाद होने पर ज्यादा से ज्यादा मुआवजा दिया जाएगा। फसल के पूरे दाम दिलवाएंगे।

Exit mobile version