Arvind Kejriwal News Update: दिल्ली शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को फ़िलहाल कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है. दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने दिल्ली सीएम की ED कस्टडी 4 दिन और बढ़ा दी है. हालांकि ED Arvind Kejriwal की 7 दिन की कस्टडी की डिमांड कर रही लेकिन लेकिन कोर्ट ने सिर्फ 4 दिन की ही कस्टडी दी. ऐसे में अरविंद केजरीवाल को एक अप्रैल तक ED की गिरफ्त में रहना होगा। 39 मिनट तक चली सुनवाई के दौरान केजरीवाल ने अपने आप में एक रिकॉर्ड कायम कर दिया। उन्होंने अपनी दलील पेश करने के लिए किसी वकील का सहारा न लेकर खुद अपने केस की पैरवी की. इसी के साथ अरविंद केजरीवाल ऐसा करने वाले देश के पहले सीएम बन गए. लेकिन खुद के केस की पैरवी करने से उन्हें कोई लाभ नहीं मिला।
केजरीवाल ने कोर्ट में क्या कहा?
अरविंद केजरीवाल ने ED द्वारा पेश किए गए सबूतों और दिए गए स्टेटमेंट का विरोध करते हुए अदालत से कहा कि मेरा नाम सिर्फ 4 जगह आया है. ED के सिर्फ 4 स्टेटमेंट क्या एक मुख्य मंत्री को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त हैं? मुझे फंसाया जा रहा है. केजरीवाल की दलील को काउंटर करते हुए ED ने जवाब में कहा- मुख्य मंत्री कानून के ऊपर नहीं होता है.
कोर्ट में क्या-क्या हुआ?
ED ने कोर्ट से कहा कि- केजरीवाल के बयान रिकॉर्ड कर लिए गए हैं। इन्होंने टाल-मटोल करने वाले जवाब दिए हैं। हम केजरीवाल का सामना कुछ और लोगों से करवाना चाहते हैं। AAP के गोवा प्रत्याशी के 4 और बयान दर्ज किए गए हैं। हम केजरीवाल और AAP प्रत्याशी का आमना-सामना कराना चाहते हैं। केजरीवाल ने अपना पासवर्ड नहीं बताया है, इसके चलते हम डिजिटल डेटा हासिल नहीं कर पाए हैं। केजरीवाल कह रहे हैं कि पहले वे अपने वकीलों से बात करेंगे, इसके बाद फैसला करेंगे कि पासवर्ड देना है या नहीं। अगर वे पासवर्ड नहीं देते हैं तो हमें पासवर्ड ब्रेक करना होगा। हमने पंजाब के कुछ एक्साइज अधिकारियों को भी इस मामले में समन भेजा है। उनसे भी केजरीवाल का आमना-सामना कराया जाएगा।
वहीं केजरीवाल ने कहा- मैं ED अफसरों को धन्यवाद कहना चाहता हूं। ये केस चलते-चलते 2 साल हो गए हैं। मुझे किसी कोर्ट में दोषी साबित नहीं किया जा सका। मुझे गिरफ्तार कर लिया गया। CBI ने 31 हजार पन्ने और ED ने 25 हजार पेज दाखिल किए। आप इन दोनों को साथ में भी पढ़ लीजिए। मुझे क्यों गिरफ्तार किया? इस मामले में लोग गवाह बन जा रहे हैं और लोगों को बयान बदलने को मजबूर किया जा रहा है। ED का मिशन सिर्फ और सिर्फ मुझे फंसाना था। 3 स्टेटमेंट दिए गए और उनमें से कोर्ट के सामने वो बयान लाया गया, जिसमें मुझे फंसाया गया। ऐसा क्यों, ये सही नहीं है ना? 100 करोड़ का शराब घोटाला है तो वो पैसा कहां गया? असली शराब घोटाला शुरू होता है, ED की जांच के बाद। ED के 2 मकसद थे। एक- आप को खत्म करना और दूसरा- पर्दा डालकर उगाही का रैकेट चलाना। इसके जरिए वो पैसे इकट्ठा कर रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल को मिली राहत
भले ही कोर्ट ने ED को केजरीवाल की 4 दिन की कस्टडी और दे दी है लेकिन उन्हें दिल्ली सीएम पद से हटाए जाने वाली याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है. यानी अरविंद केजरीवाल दिल्ली सीएम बने रहेंगे और जेल से दिल्ली सरकार चलाते रहेंगे। हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस (ACJ) ने मामले में दखल देने से इनकार करते हुए कहा कि ये कार्यपालिका का मसला है।ACJ मनमोहन ने कहा, “इस याचिका पर हमें सुनवाई नहीं करना चाहिए। कार्यपालिका को ये मामला देखना चाहिए। इसमें न्यायपालिका के दखल की कोई गुंजाइश नहीं है।”