Keerthy Suresh News: साउथ सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश पिछले काफी दिनों से चर्चा में है। हाल ही में, उन्होंने अपने 15 साल पुराने बॉयफ्रेंड से शादी रचाई है। अब खबर आ रही है कि शादी के बाद एक्ट्रेस अपने एक्टिंग करियर को हमेशा के लिए अलविदा कहने वाली हैं। बता दें कि कीर्ति सुरेश फिल्म ‘बेबी जॉन’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं, लेकिन इस फिल्म के बाद वह इंडस्ट्री छोड़ सकती हैं। आइए जानते हैं इस खबर में कितनी सच्चाई है।
क्या कीर्ति सुरेश छोड़ देंगी एक्टिंग?
दरअसल, एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश को लेकर ऐसा दावा किया जा रहा है कि शादी के बाद कीर्ति सुरेश एक्टिंग को अलविदा कहने वाली हैं। इस दावे की वजह बताई जा रही है कि एक्ट्रेस ने अभी तक फिल्म ‘बेबी जॉन’ के बाद कोई भी फिल्म साइन नहीं की है। बता दें कि ‘बेबी जॉन’ के अलावा कीर्ति सुरेश के पास फिल्म ‘कन्निवड़ी’ और ‘रिलॉल्वर रीटा’ भी है, जिस पर वह काम कर रही हैं। हालांकि, इस खबर पर अभी तक एक्ट्रेस की तरह से कोई बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में इस खबर पर जब तक ऑफिशियल बयान नहीं आता है, तब तक इस खबर को सच नहीं मान सकते हैं।
गोवा में हुई थी कीर्ति सुरेश की शादी
बता दें कि कीर्ति सुरेश अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने बचपन के प्यार एंटनी थाटिल से शादी रचाई है। दोनों स्कूल टाइम से ही साथ थे। कपल ने गोवा में ट्रेडिसनली हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की थी। वहीं, दोनों ने क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से भी शादी की थी। दोनों के वेडिंग फंक्शन में इंडस्ट्री के बड़े नाम जैसे तृषा कृष्णन, एटली, प्रिया, राम चरण, कल्याणी प्रियदर्शन और थलापति विजय जैसे सेलेब्स शामिल हुए थे। सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं।