Kedarnath Temple Doors Open: चार धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है. वो अब बाबा केदार नाथ का दर्शन कर सकेंगे। क्योकि आज से बाबा का कपाट खुल चुका है. भक्तों के लिए जहाँ केदारनाथ मंदिर और यमुनोत्री धाम मंदिर के कपाट 7 बजे खुले। वहीँ, गंगोत्री धाम मंदिर के कपाट दोपहर 12 बज कर 20 मिनट पर खोले गए. बता दें कि इन सभी कपाटों को अक्षय तृतीया के सुबह अवसर पर खोला गया है.
दिन भर क्या क्या होगा?
रिपोर्ट के अनुसार, मंदिर समिति द्वारा इस बार दर्शन को लेकर कुछ ख़ास तैयारियां की गई हैं. बताया जा रहा है कि मंदिर के कपाट को लगभग 13 से 15 घंटे के लिए खोला जाएगा, सभी श्रद्धालु बाबा का दर्शन कर सकते हैं. मंदिर समिति ने पूरे दिन का घटना क्रम भी साझा किया है. जिसके अनुसार, प्रातः काल शिवलिंग को स्नान करा कर गहि से अभिषेक किया जाएगा। और फिर आरती की जाएगी। इस गतिविधि के दौरान भक्त गर्बग्रह में उपास्थिक हो कर आरती में सम्मिलित हो सकते हैं.
Also read: Sandeshkhali Incident: भाजपा महिला टीम को दो बार संदेशखाली में रोका,हुई तीखी बहस!
फिर दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक एक विशेष पूजा की जाएगी। जिसके बाद मंदिर के पट को बंद कर दिया जाएगा। शाम के समय एक फिर से मंदिर के पैट को श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा। जहाँ, शाम साढ़े 7 बजे से साढ़े 8 बजे तक बाबा की आरती की जाएगी और इसी दौरान अड़भंगी के पंचमुखी प्रतिमा को विधिवत साजो सामान के साथ सजाया जाएगा। समिति ने बताया कि इसका दर्शन श्रद्धालु दूर से ही कर सकेंगे।
कैसे करें रेजिस्ट्रेशन?
जानकारी के लिए बता बड़े कि केदारनाथ धाम के लिए यात्रा की रेजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल से ही शुरू है. लेकिन ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन की सुविधा को 3 मई के बाद से बंद कर दिया गया है. पर अब बताया जा रहा की इस सुविधा को फिर से यानी 8 मई से शुरू किया जा रहा है. अगर आप भी केदारनाथ की यात्रा पर जाना चाहते हैं तो हरिद्वार या ऋषिकेश पहुंच अपना ऑनलाइन आवेदन जमा करा सकते हैं.
Vist Our YouTube Channel: Shabd Sanchi