Site icon SHABD SANCHI

Kaushambi Lok Sabha : कौशाम्बी में BJP के चारो खाने चित, सपा की जीत तय

Kaushambi Lok Sabha Election 2024 : उत्तर प्रदेश की कौशांबी लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 में को चुनाव होना है। मतदान से पहले ही कौशांबी में जीत की सियासी गणित भी लगाई जा चुकी है। हाल ही में जिले में कुछ ऐसी घटनाएं सामने आई है जिसके बाद से बीजेपी के लिए यहां चुनाव जीतना बड़ी चुनौती बन चुका है। यहां राजा भैया एक ऐसा चुनावी फैक्टर हैं, जिसकी वजह से बीजेपी हार की दहलीज पर खड़ी हो चुकी है।

राजा भैया ने बिगाड़ा बीजेपी का खेल

कौशांबी लोकसभा सीट से सपा, बसपा, भाजपा और अपना दल पार्टी के उम्मीदवार चुनावी मैदान में जमकर पसीना बहा रहें हैं। जहां भाजपा के सामने इस सीट को बचाने की चुनौती है तो वहीं सपा इस सीट पर अपनी वापसी के लिए संघर्ष कर रही है। कौशांबी सीट जीतने के लिए भाजपा ने कुछ दिन पहले राजा भैया से समर्थन मांगा था। लेकिन राजा भैया ने किसी भी दल का समर्थन करने से इंकार कर दिया था। जिसके पास यूपी की यह सीट और रोचक हो गई है।

सपा को मिला राजा भैया का समर्थन (Kaushambi Lok Sabha)

मगर, शुक्रवार से ही राजा भैया का रूख बदला हुआ नजर आ रहा था। वहीं शनिवार को कौशांबी (Kaushambi Lok Sabha) में सपा उम्मीदवार पुष्पेंद्र सरोज की जनसभा का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें राजा भैया जिंदाबाद के नारे लगे। सपा उम्मीदवार ने बताया, “राजा भैया का आशीर्वाद मिल गया, ऐतिहासिक जीत होगी।” पुष्पेंद्र सरोज के सामने राजा भैया की पार्टी के नेताओं ने नारे लगाएं, “राजा भैया-अखिलेश यादव ज़िंदाबाद ज़िंदाबाद।” सपा की इस जनसभा के बाद से जिले में राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के समर्थकों ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार का खुलकर प्रचार शुरू कर दिया है।

केपी मौर्य और बीजेपी प्रत्याशी का विरोध

कौशांबी में जहां सपा को राजा भैया का समर्थन मिलने से सपा उम्मीदवार पुष्पेंद्र सरोज (Pushpendra Singh) की जीत पक्की नजर आ रही है तो वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का वायरल वीडियो बीजेपी की बड़ी हार की ओर संकेत कर रहा है। दरअसल, बीते शुक्रवार को कौशांबी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) भाजपा उम्मीदवार विनोद सोनकर के समर्थन में जनसभा करने गए थे। इसके बाद उनके गेस्ट हाउस के सामने जनता की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई। लोगों ने भाजपा के खिलाफ नारे लगाए और केशव प्रसाद मौर्य को वापस जाने के लिए कहा। जनता द्वारा उनके खिलाफ भारी विरोध देखते हुए केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर गेस्ट हाउस से निकलकर वापस चले गए। डिप्टी सीएम की लोगों से बहस हुई।

Also Read : Priyanka Gandhi in Raebareli : “हिंदू से शुरू मुसलमान पर खत्म… TV पर बोलते हैं मैंने नहीं कहा”

Kaushambi Lok Sabha सीट पर BJP शून्य

बता दें कि कौशांबी (Kaushambi Lok Sabha) में भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर (Vinod Sonkar) के खिलाफ यह पहला विरोध नहीं हुआ है। लोकसभा चुनाव के दौरान कई बार कौशांबी से ऐसे विवादित वीडियो सामने आए जिसमें भाजपा उम्मीदवार विनोद सोनकर ब्राह्मण और बनिया जाति पर आपत्तिजनक बयान देते हुए देखे गए। कई वीडियो में विनोद सोनकर कथित रूप में गाली गलौज करते हुए भी पाए गए। एक वायरल वीडियो में विनोद सोनकर 50 करोड़ की जमीन को 25 करोड़ में दिलवाने के लिए रिश्वत भी मांगते हुए दिखाई दिए। जिसके चलते कौशांबी में विनोद सोनकर का लोगों द्वारा भारी विरोध किया जा रहा है। ऐसे में कौशांबी सीट से भाजपा की जीत की उम्मीद शून्य नजर आ रही है।

Also Read : Amit Shah Plan B : अमित शाह बोले ‘बहुमत नहीं मिली तो क्या करेगी NDA’

सपा के खेमे में गिरेंगे सभी जाति के वोट

कौशाम्बी संसदीय निर्वाचन (Kaushambi Lok Sabha) क्षेत्र में 19 लाख से अधिक मतदाता हैं। जिनमें ब्राह्मणों की संख्या 2.50 लाख है। यहां ब्राह्मणों की समान सांख्य में ही यादव समाज और मुस्लिम वोटर्स भी हैं। इसके आलावा 1.90 लाख ठाकुर (राजपूत), कायस्थ 9500, वैश्य 1.50 लाख, पटेल 1.50 लाख, कोरी 57 हज़ार, पासी 3.40 लाख, चमार 2.25 लाख, धोबी 1 लाख के आसपास है। यहां यहां सबसे अधिक मतदाता अनुसूचित जाति से हैं, इसलिए कौशांबी लोकसभा सीट को सुरक्षित सीट की श्रेणी में रखा गया है। ऐसे में अगर स्पीड पर जीत का गणित लगाया जाए तो यहां अधिक मतदान समाजवादी पार्टी के पक्ष में ही जाता दिख रहा है। क्योंकि राजपूत समाज पहले से ही भाजपा से नाराज बैठा है। भाई भाजपा उम्मीदवार विनोद सोनकर द्वारा ब्राह्मणों को अपमानजनिक शब्द बोलने के चलते ब्राह्मण समाज की वोट भी कटती हुई दिखाई दे रही है।

Exit mobile version