Site icon SHABD SANCHI

CHHAVA FILM का TEASER देखकर KATRINA ने दिया प्यारा सा REVIEW, तारीफ करते नहीं थक रहे हैं लोग

CHHAVA FILM REVIEW: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ आज रिलीज हो गई है। फिल्म को सोशल मीडिया पर अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। ऐसे में विक्की कौशल की पत्नी कैटरीना कैफ (KATRINA KAIF) ने फिल्म की तारीफ की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर किया और एक शानदार नोट भी लिखा।

इंस्टाग्राफ पर किया पोस्ट

कैटरीना कैफ (KATRINA KAIF) ने लिखा है कि ‘यह एक सिनेमाई अनुभव है और छत्रपति संभाजी महाराज की महिमा को जीवंत करना एक बड़ा काम है। लक्ष्मण उतेकर ने इस कहानी को बहुत अच्छे अंदाज में बताया है। फिल्म के आखिरी 40 मिनट आपको निःशब्द कर देंगे। मैं सुबह का इंतजार कर रहा था कि मैं जाकर इसे दोबारा देखूं।

https://www.instagram.com/p/DGDKtBpNhLs/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

कैटरीना कैफ (KATRINA KAIF) ने आगे लिखा कि ‘मेरे पास फिल्म के बारे में कहने के लिए शब्द नहीं हैं। विक्की कौशल आप सचमुच असाधारण हैं। आप जब भी स्क्रीन पर आते हैं तो हर शॉट में कमाल लगते हैं। पोस्ट में कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल के बारे में लिखा है कि ‘जिस तरह से आप अपने किरदार में रच-बस जाते हैं, ऐसा लगता है कि आप गिरगिट की तरह हैं, मुझे आप पर और आपके काम पर गर्व है।’ कैटरीना ने दिनेश विजान को टैग करते हुए लिखा, ‘कहने को क्या है… आप वास्तविक दृष्टि वाले व्यक्ति हैं।

CHHAVA FILM की टीम को दी बधाई

आप जिस चीज पर विश्वास करते हैं और जिस पर दृढ़ विश्वास रखते हैं, उसका समर्थन करते हैं। इससे प्रतिभा की नई राह बनती है। फिल्म के सभी किरदार बहुत अच्छे हैं। यह फिल्म बड़े पर्दे के लिए है…पूरी टीम पर गर्व है।’ विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ (CHHAVA FILM REVIEW) संभाजी महाराज की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना हैं। विक्की कौशल की पत्नी का किरदार निभाया है रश्मिका मंदाना ने. फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर हैं।

Exit mobile version