Katni Liquor Protest: कटनी जिले में महिलाओं ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ सख्त कदम उठाया। नाराज महिलाओं ने शराब माफियाओं के घरों में घुसकर शराब की बोतलें जब्त कीं, सड़क पर बहाईं और आग के हवाले कर दीं। लंबे समय से शिकायतों पर कार्रवाई न होने से क्षुब्ध महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि गांव में अवैध शराब पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े आंदोलन का रास्ता अपनाएंगी।
Katni Liquor Protest: कटनी जिले के बाकल थाना क्षेत्र के कछार गांव में महिलाओं ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। लाठी-डंडों से लैस महिलाओं ने शराब माफियाओं के घरों में घुसकर अवैध शराब की बोतलें छीनीं, उन्हें सड़क पर बहाया और फिर बोतलों व कार्टन को आग के हवाले कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
महिलाओं ने कहा-शराब से बर्बाद हो रहे परिवार
ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि गांव में लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है, जिससे परिवार टूट रहे हैं। नशे की लत के कारण युवाओं और पुरुषों का व्यवहार हिंसक हो गया है, जिससे महिलाएं घरेलू हिंसा और आर्थिक तंगी का सामना कर रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस और आबकारी विभाग को कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे आक्रोशित होकर महिलाएं सड़क पर उतरीं।
महिलाओं ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। महिलाओं ने सख्त चेतावनी दी कि अगर अवैध शराब के कारोबार पर रोक नहीं लगाई गई तो वे बड़े आंदोलन की राह अपनाएंगी। उनका कहना है कि अब सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि गांव को नशे से मुक्त करने के लिए ठोस परिणाम चाहिए।
दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी:एएसपी संतोष डेहरिया
कटनी के एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यदि अवैध शराब का कारोबार सिद्ध हुआ तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।