MP: दलित युवक पर डाली पेशाब, अवैध खनन के विरोध पर की पिटाई

MP KATNI NEWS

Katni Dalit Oppression: दबंगों की धमकी से डरे पीड़ित ने तीन दिन बाद कटनी एसपी से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की और एससी/एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की बात कही।

Katni Dalit Oppression: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक बार फिर जातिगत उत्पीड़न की शर्मनाक घटना ने मानवता को झकझोर दिया है। स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मटवारा में अवैध खनन का विरोध करने वाले दलित युवक राजकुमार चौधरी (36) के साथ दबंगों ने ऐसी बर्बरता की, जिसने इंसानियत की सारी सीमाएं लांघ दीं। आरोप है कि दबंगों ने न केवल युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, बल्कि उसके मुंह पर पेशाब कर क्रूरता की हद पार कर दी।

पीड़ित ने अवैध खनन का विरोध किया था

पीड़ित राजकुमार ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) कटनी को दिए आवेदन में बताया कि घटना 13 अक्टूबर 2025 की शाम की है। राजकुमार ने अपने खेत के पास रमगढ़ा पहाड़ी पर हो रहे अवैध खनन का विरोध किया था। इस पर खनन कार्य में शामिल राम बिहारी हल्दकार ने उन्हें जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।

सरपंच और परिवार ने की पिटाई

राजकुमार के अनुसार, जब वह अपनी मां मुन्नी बाई चौधरी के साथ घर लौट रहे थे, तभी गांव के पास मुक्तिधाम के समीप सरपंच रामानुज पाण्डेय, उनके पुत्र पवन पाण्डेय, भतीजे सतीश पाण्डेय और अन्य साथियों ने उनका रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने राजकुमार पर लात-घूंसे और लोहे की रॉड से हमला किया। इस दौरान पवन पाण्डेय ने उनके मुंह पर मूत्र त्याग कर अमानवीयता की सारी हदें पार कर दीं। बीच-बचाव करने आईं मुन्नी बाई को भी बाल पकड़कर घसीटा गया और जातिसूचक अपशब्द कहे गए। आरोपियों ने धमकी दी कि यदि शिकायत की तो उन्हें मारकर गाड़ देंगे।

एसपी से लगाई न्याय की गुहार

गंभीर रूप से घायल राजकुमार को कटनी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां तीन दिन तक उनका इलाज चला। दबंगों की धमकियों और उनके राजनीतिक रसूख के चलते पीड़ित स्लीमनाबाद थाने में शिकायत दर्ज नहीं करा पाए। इलाज के बाद राजकुमार अपनी मां के साथ सीधे एसपी कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई।

गांव में नहीं घुसने देते आरोपी

राजकुमार ने बताया कि आरोपी उन्हें गांव में घुसने नहीं दे रहे और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने एससी/एसटी एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की मांग की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया ने बताया कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सभी बिंदुओं की गहन पड़ताल की जा रही है। उन्होंने पीड़ित को न्याय का भरोसा दिलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *