कटनी। एमपी के कटनी कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक पीड़ित ने कार्यालय परिसर में ही खुद पर पेट्रोल उड़ेल लिया और आत्मदाह का प्रयास किया। कार्यालय में मौजूद लोगों की नजर पड़ी तो उनके होष उड़ गए और उन्होने आनन-फानन में पीड़ित से पेट्रोल की बाटल छीन कर आत्मदाह करने से रोक लिए।
जनसुनवाई में आया था पीड़ित परिवार
जानकारी के अनुसार स्लीमनाबाद धुरी गांव निवासी भारत पटेल पिता हीरालाल पटेल अपने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचा था। उसका कहना था कि गांव के कुछ दबंग उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि जब वह पुलिस से दबंगो की शिकायत करने जाता है तो पुलिस भी उंसके साथ मारपीट करती है। विगत ढाई वर्षाे से वह परेशान है। वह अपनी समस्या लेकर कलेक्टर दरवार में पहुचा था। पीड़ित का आरोप है कि उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नही की गई।
थैले से निकाला पेट्रोल
कलेक्ट्रेट में शिकायत करने पहुचा पीड़ित एक थैला लिए हुए था। जिसमें वह पेट्रोल की बॉटल डालकर पहुचा था। वह अपना शिकायत पत्र देने के बाद पहले तो कुछ सोच-विचार करता रहा और फिर झोले से पेट्रोल की बॉटल निकालकर अपने शरीर में पेट्रोल उड़ेल लिया, गनीमत रही कि समय रहते लोगों ने उससे पकड़ लिया। पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी शिकायत के संबंध में भी जांच की जा रही है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
