कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आ रही है। जहा बुधवार की अल सुबह आयकर विभाग के तकरीबन 50 अधिकारी-कर्मचारी कटनी में भाजपा नेता और जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा तथा उनके भाई शंकरलाल विश्वकर्मा के विभिन्न ठिकानों पर रेड करके आय से अधिक संपत्ति और माइनिंग कारोबार में हुए टर्नओवर की जांच कर रहे है। जो जानकारी आ रही है उसके तहत आयकर की टीमों ने बैंक खातों, लॉकर, जमीन के दस्तावेजों और पिछले कुछ वर्षों के आयकर रिटर्न का बारीकी से मिलान कर रही हैं। आयकर विभाग की टीमों ने काफी मात्रा में डिजिटल डेटा और फाइलें भी जब्त की हैं।
गोपनीय रही पूरी कार्रवाई
आयकर विभाग की यह कार्रवाई पूरी तरह से गोपनीय रही, अल सुबह करीब 4 बजे शुरू हुई इस कार्रवाई में जबलपुर और भोपाल से आए आयकर विभाग के 50 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी सुरक्षा बलों के साथ अशोक विश्वकर्मा के निवास पर दबिश दिए, जबकि स्थानीय पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था के लिए अंतिम समय पर सूचित किया गया। बीएमसी विश्वकर्मा माइनिंग ग्रुप से जुड़े दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है।
यहा की जांच
आयकर विभाग की टीमों ने विश्वकर्मा परिवार के कई व्यापारिक और निजी ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इनमें जालपा देवी वार्ड, गौतम मोहल्ला स्थित तीन मकान और मुख्य कार्यालय शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, टिकरिया स्थित बॉक्साइट खदानें, माइनिंग से जुड़े अन्य ठिकाने, बरगवां स्थित होटल परिसर और शहर में स्थित पानी की फैक्ट्री में भी दबिश दी गई। अधिकारियों ने इन सभी स्थानों पर किसी के भी अंदर या बाहर आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है, हांलाकि आयकर विभाग के अधिकारियों की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान अभी नही दिया गया है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi

