Kashmera Shah Accident : खून से लत – पत हुईं एक्ट्रेस कशमेरा शाह, का हुआ भयानक एक्सीडेंट

Kashmera Shah Accident : टेलीविशन के मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ( krushna Abhishek ) फिलहाल अपनी पत्नी कश्मीरा शाह ( kashmera Shah ) को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। कश्मीरा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो को शेयर किया है जिसमे कुछ चीज़े खून से सने हुए दिख रहें इस फोटो के द्वारा उन्होंने अपने साथ हुई अनहोनी को शेयर किया है।

टेलीविजन की दुनिया में अपने कॉमेडी से सबको हसाने वाले मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अभी फिलहाल बहुत बड़े दुःख से गुजर रहें हैं। कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह जो बॉलीवुड के कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं उनको लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर किया है जिसमे कुछ चीज़े खून से लत -पत नज़र आ रहीं हैं। इस फोटो के जरिये वो लोगो को उनके साथ हुए रोड एक्सीडेंट के बारें में बता रहीं हैं।

अनहोनी होते -होते बची

हाल ही में कलर्स के लेटेस्ट कॉमेडी शो “लाफ्टर शेफ शो” में कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह एक साथ नजर आये थे। इस जोड़ी को लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा था। लेकिन समय हर वक्त एक जैसा नहीं होता है। इस जोड़े हको लोगों के द्वारा खूब प्यार दिया गया शायद इसी प्यार की वजह से कश्मीरा के साथ बड़ा हादसा होते -होते रह गया। इस पूरे हादसे की खबर अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर किया है।

जिसमे लिखा है “भगवान का बहुत -बहुत धन्यवाद की उन्होंने मुझे बचा लिया। कुछ बहुत ही बड़ा होने वाला था पर सिर्फ चोट लगी उम्मीद है की कोई और निशाना नहीं बनेगा। हर दिन को खुशी से जियो कल पर बिकुल निर्भर मत रहो और न ही इंतेज़ार करो। आज अपने परिवार को काफी ज्यादा याद कर रही हूँ “

इस मुश्किल वक्त में कश्मीरा अपने परिवार को खूब याद कर रहीं हैं। इस कठिन समय में वो अपने परिवार से दूर हैं। हालांकि ,वह अभी ठीक है उनके चाहने वाले भगवान से दुआ कर रहें हैं की वो जल्द से जल्द ठीक हो जायें। पति कृष्णा ने भी पोस्ट पर उनकी सलामती को लेकर भगवान का शुक्रियादा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *