Karwa Chauth Gift Ideas for Prosperity: पाना चाहते हैं मां लक्ष्मी की कृपा तो करवा चौथ पर पत्नी को दें यह उपहार

Karwa Chauth Gift Ideas for Prosperity

Karwa Chauth Gift Ideas for Prosperity: करवा चौथ का व्रत भारतीय संस्कृति में पति पत्नी के रिश्ते को मजबूत करने का प्रतीक माना जाता है। यह पर्व प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रत रखती है और चंद्रमा की पूजा करने के बाद व्रत खोलती है। चंद्रमा की पूजा के बाद पति अपनी पत्नी को जल पिलाता है और और उसका उपवास तुड़वाता है।

Karwa Chauth Gift Ideas for Prosperity
Karwa Chauth Gift Ideas for Prosperity

पत्नी को प्रसन्न कर पाएं माता लक्ष्मी की कृपा

यह व्रत कर महिलाएं अपने जीवनसाथी के लिए तपस्या, त्याग और समर्पण का उदाहरण प्रस्तुत करती हैं। ऐसे में यह भी जरूरी हो जाता है कि पति भी पत्नी के इस त्याग और समर्पण को सम्मान देते हुए कुछ विशेष उपहार दे। शास्त्रों में कहा गया है कि इस दिन यदि पति पत्नी को कुछ विशेष उपहार देता है तो दांपत्य जीवन में न केवल प्रेम बढ़ता है कि बल्कि माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है और पति की आर्थिक उन्नति सुनिश्चित करती है और आज के इस लेख में हम आपको किसी से जुड़ी विशेष जानकारी उपलब्ध करवाने वाले हैं।

करवा चौथ के दिन पत्नी को दें यह उपहार

सोने चांदी के आभूषण: करवा चौथ के दिन यदि पति अपनी पत्नी को सोने चांदी के आभूषण देता है तो इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है। स्त्री लक्ष्मी स्वरूपा होती है ऐसे में जब लक्ष्मी को प्रसन्न किया जाएगा तब घर में सुख समृद्धि और बरकत अपने आप ही आने लगती है।

लाल रंग की साड़ी या वस्त्र: करवा चौथ के दिन पति यदि अपनी पत्नी को लाल रंग की साड़ी सूट या कोई परिधान उपहार में देता है तो इससे पति-पत्नी के बीच में न केवल प्रेम बढ़ता है बल्कि पति की आर्थिक उन्नति के मार्ग भी प्रशस्त होते हैं।

और पढ़ें: करवा चौथ पर पाना चाहते हैं अखंड सौभाग्य का वरदान तो करें यह काम

विशेष रत्न या मोती: ज्योतिष शास्त्रों में रत्नों को अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया गया है। करवा चौथ के दिन यदि पति, पत्नी को राशि के अनुसार शुभ रत्न खरीद कर देता है तो पत्नी का भाग्य बढ़ता है जिसका सीधा लाभ पति को मिलता है ऐसे में पति को आर्थिक उन्नति और प्रमोशन भी मिलता है।

फूलों का गुलदस्ता: पत्नी लक्ष्मी स्वरूपा होती है ऐसे में करवा चौथ के दिन यदि पति अपनी पत्नी को गुलाब या कमल के फूल का गुलदस्ता भेंट करता है तो माता लक्ष्मी निश्चित रूप से प्रसन्न होती है और पति के सौभाग्य में वृद्धि होती है।

पत्नी के नाम पर विशेष निवेश: पहले के जमाने में पति अपनी पत्नी के नाम पर जमीन या जायदाद खरीदते थे परंतु आज आधुनिक दृष्टिकोण के चलते इस दिन यदि पति पत्नी के नाम पर कोई निवेश करता है जैसे कि फिक्स्ड डिपॉजिट, गोल्ड बॉन्ड या बीमा तो यह भी पत्नी के लिए सुरक्षित भविष्य साबित होता है जिसका सीधा लाभ पति को मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *