Karwa Chauth 2025 And A Glimpse of Astrology : सूर्य-चंद्रमा की चाल से इन राशियों की….”हो जाएगी बल्ले-बल्ले”

Karwa Chauth 2025 And A Glimpse of Astrology : सूर्य-चंद्रमा की चाल से इन राशियों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले – सूर्य-चंद्रमा का अद्भुत संयोग, तीन राशियों की चमकेगी किस्मत – इस वर्ष करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को रखा जाएगा। सुहागन महिलाएं इस दिन पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं। रात को चांद निकलने के बाद पति के हाथ से जल ग्रहण करके व्रत खोला जाता है। इस बार करवा चौथ पर एक दुर्लभ खगोलीय संयोग बन रहा है। इस दिन सूर्य और चंद्रमा दोनों अपनी चाल बदलेंगे। ज्योतिष की दृष्टि से यह परिवर्तन कुछ राशियों के लिए अत्यंत शुभ संकेत लेकर आएगा।

सूर्य-चंद्रमा के बदलाव का ज्योतिषीय अर्थ-A Glimpse of Astrology on Karwa Chauth 2025
10 अक्टूबर को चंद्रमा वृषभ राशि में गोचर करेंगे, जबकि सूर्य चित्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को आत्मविश्वास, सम्मान, यश और उच्च पद का कारक माना गया है, वहीं चंद्रमा मन, भावनाओं और शांति का प्रतीक है। इन दोनों ग्रहों के परिवर्तन से कुछ राशियों के जीवन में धन, प्रतिष्ठा और संबंधों में सुधार के योग बनेंगे। आइए जानते हैं कि यह शुभ संयोग किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसाने वाला है।

वृषभ राशि-सफलता और समृद्धि का संयोग-A Glimpse of Astrology on Karwa Chauth 2025
वृषभ राशि के जातकों के लिए करवा चौथ 2025 अत्यंत शुभ रहेगा,नौकरी या व्यापार में उन्नति के प्रबल संकेत हैं। जो लोग नया काम या व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए यह समय भाग्यवृद्धि का रहेगा। संपत्ति या वाहन क्रय करने का योग बनेगा।मित्रों और रिश्तेदारों के साथ संबंधों में मजबूती आएगी,कुल मिलाकर यह समय आर्थिक स्थिरता और पारिवारिक सुख लेकर आएगा।

कर्क राशि-निवेश और लाभ के अवसर -A Glimpse of Astrology on Karwa Chauth 2025
कर्क राशि वालों के लिए यह संयोग धन और अवसरों का मार्ग प्रशस्त करेगा। लंबे समय से रुका हुआ निवेश अब फलदायी सिद्ध हो सकता है ,माता-पिता या वरिष्ठजनों के सहयोग से कार्यों में सफलता मिलेगी और व्यापारियों को मुनाफा कमाने के नए मौके मिलेंगे,नौकरी की तलाश में जुटे लोगों को शुभ समाचार मिल सकता है। यह समय कर्क राशि वालों के आत्मविश्वास को नई ऊंचाई पर ले जाएगा।

तुला राशि-दांपत्य जीवन में मिठास और प्रतिष्ठा में वृद्धि – A Glimpse of Astrology on Karwa Chauth 2025
तुला राशि के जातकों के लिए करवा चौथ का यह योग सुख और सौहार्द का संदेश लेकर आएगा। आपकी वाणी और व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। कार्यक्षेत्र में आपकी रचनात्मकता से अधिकारी प्रसन्न रहेंगे , शादीशुदा लोगों के रिश्ते और मजबूत होंगे, विवाद समाप्त हो सकते हैं साथ ही पार्टनर के सहयोग से कोई महत्वपूर्ण कार्य पूरा होगा।

यह समय प्रेम, सम्मान और सफलता का संगम लेकर आएगा-A Glimpse of Astrology on Karwa Chauth 2025
विशेष यह कि करवा चौथ 2025 न सिर्फ वैवाहिक प्रेम और आस्था का पर्व है, बल्कि इस बार यह दिन खगोलीय दृष्टि से भी विशेष रहेगा। सूर्य और चंद्रमा का चाल परिवर्तन कुछ राशियों के लिए जीवन में नई शुरुआत का संकेत दे रहा है। वृषभ, कर्क और तुला राशियों के लिए यह करवा चौथ धन, यश और सुख-समृद्धि का प्रतीक साबित हो सकता है। इस शुभ दिन पर मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे , यही मंगल कामना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *