Site icon SHABD SANCHI

KARUN NAIR: तीसरा शतक लगाने वाले करूण ने खेली नायाब पारी!

नायर (KARUN NAIR) ने एक विश्व रिकॉर्ड बनाया जिसमें वह पिछले चार मैचों में 112, 44, 163 और 112 रन बनाकर नाबाद रहे

KARUN NAIR: टीम इंडिया से बाहर चल रहे भारतीय बल्लेबाज करुण नायर (KARUN NAIR) ने शुक्रवार के दिन इतिहास रच दिया। विजय हजारे ट्रॉफी में करूण ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच में शतक लगाया। पिछले खेले गए कुल पांच मैचों में करूण नायर का चौथा शतक है। इसके साथ ही वह लिस्ट ए में बिना आउट हुए 530 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।

चार पारियों में जमकर गर्जा बल्ला

नायर (KARUN NAIR) ने एक विश्व रिकॉर्ड बनाया जिसमें वह पिछले चार मैचों में 112, 44, 163 और 112 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने शुक्रवार को 112 रनों की एक और पारी खेली लेकिन आउट हो गए। उनके शतक की मदद से विदर्भ ने विजयनगरम में ग्रुप डी मैच में उत्तर प्रदेश पर आठ विकेट से शानदार जीत हासिल की। उत्तर प्रदेश ने समीर रिजवी के 104 रन (82 गेंद, पांच चौके, सात छक्के) की मदद से आठ विकेट पर 307 रन बनाये। जवाब में विदर्भ ने यश राठौड़ के नाबाद 138 रन और नायर के 112 रन की मदद से दो विकेट पर 313 रन बनाकर जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें- INDIA VS AUSTRALIA:बीच मैदान बुमराह ने कोन्स्टास को जमकर फटकार!

KARUN NAIR की पारी ने बनाया रिकॉर्ड

112 रन बनाने वाले नायर (KARUN NAIR) ने बिना आउट हुए 542 रन का नया रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फ्रैंकलिन को पीछे छोड़ दिया। जिन्होंने 2010 में बिना आउट हुए 527 रन बनाए थे। सूची में अन्य प्रमुख नाम हैं: जोशुआ वैन हीरडेन (512), फखर ज़मान (455) और तौफीक उमर (422) का नाम भी शामिल है। यह पारी उनका सीज़न का चौथा और लगातार तीसरा शतक था।

228 रन की बड़ी साझेदारी

शुक्रवार को विदर्भ का स्कोर 2 विकेट पर 313 रन था और यश राठौड़ ने भी 140 गेंदों पर नाबाद 138 रन बनाए। उन्होंने और करुण नायर के साथ दूसरे विकेट के लिए 228 रन की बड़ी साझेदारी की।

Exit mobile version