Site icon SHABD SANCHI

Kartik Aaryan: ‘चंदू चैंपियन’ अब तक की सबसे कठिन फिल्मों में से एक है…”

Chandu Champion: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स (Kartik Aaryan Upcoming Projects) में बिजी हैं. जहां एक तरफ वह अपनी आने वाली फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) की शूटिंग में लगे हुए हैं तो वहीं, कार्तिक की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ (Kartik Aaryan Chandu Champion) भी बहुत जल्द सिनेमाघरों (Chandu Champion Release Date) में दस्तक देने वाली है। फिल्म को लेकर कार्तिक आर्यन काफी नर्वस हैं. उन्होंने इस पर बात करते हुए बताया कि फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ उनके करियर की अब तक की सबसे कठिन फिल्मों में से एक है।

दरअसल, एक्टर ने ‘नो फिल्टर नेहा सीजन 6’ (No Filter Neha Season 6) में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के बारे में बातचीत की। उन्होंने इस बीच यह भी बताया की चंदू चैंपियन उनकी अब तक की सबसे कठिन फिल्म है. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि ‘चंदू चैंपियन’ अब तक की सबसे कठिन फिल्मों में से एक है, क्योंकि इसमें बहुत सारी चाइनीज है। यह सिर्फ मुरलीकांत पेटकर जी की यात्रा नहीं है, ये उनकी जिंदगी पर आधारित फिल्म है। उन्होंने भारत के लिए पैरालिंपिक में स्वर्ण पदक जीता था।  उनकी यात्रा किसी भी यात्रा से अलग है। मुझे जब पहली बार फिल्म सुनाई गई थी मुझे यकीन नहीं हुआ था कि ये किसी की सच्ची कहानी हो सकती है।’

कार्तिक ने बात करते हुए आगे कहा कि, ‘यह सिर्फ एक खेल नहीं था, जिससे वह जुड़े थे। उनके जीवन में विभिन्न खेल थे। उनके जीवन में कई चरण थे। वह एक सेना अधिकारी थे। फिल्म की लॉग लाइन यह है कि एक आदमी आत्मसमर्पण करने से इंकार कर देता है, चाहे परिस्थिति कुछ भी हो।  तो उनकी जिंदगी में ऐसे उतार-चढ़ाव बहुत हैं। मैं उनकी इस यात्रा में 17 साल का भी किरदार अदा कर रहा हूं। मैंने इसमें 24 साल, 20 और उसके बाद का भी किरदार निभाया है। ये बीच-बीच में आपको पूरी फिल्म में दिखेंगे।’

Also Read: https://shabdsanchi.com/salman-khan-upcoming-film-sikandar-announcement/

कार्तिक आर्यन ने नेहा से बात करते हुए बताया कि उनके फिल्म की शूटिंग एक साल तक चली है, इस बीच उन्होंने कोई और काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि, ‘जैसा कि मैंने कहा तो मेरी पूरी दिनचर्या चंदू चैंपियन के अनुसार थी कि अभी इनको ऐसा दिखना है, अभी बच्चे जैसा दिखना है और भी बहुत सारी चीजें थीं।’

Exit mobile version