Site icon SHABD SANCHI

बकवास या शानदार! जानें कैसी है Bhool Bhulaiyaa 3

Bhool Bhulaiyaa 3

Bhool Bhulaiyaa 3

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 1: कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को लेकर पहले से काफी क्रेज बना हुआ था, लेकिन सवाल उठता है कि क्या फिल्म उतनी शानदार है, जितनी फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट थी या नहीं?

Bhool Bhulaiyaa 3
Bhool Bhulaiyaa 3

कैसी है कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3?

फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं, फिल्म की एडवांस बुकिंग भी कई जगहों पर इसकी रिलीज से दो दिन पहले शुरू कर दी गई थी। एडवांस टिकट बुकिंग में भी ‘भूल भुलैया 3’ ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर कितने कमाए?

मूवी ‘भूल भुलैया 3’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। दिवाली वाले दिन इस मूवी की थिएटर में 75.30 फीसदी ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज की गई, जो हिंदी स्क्रीनिंग की है। सुबह के शो में 50.67 फीसदी, शाम के शो में 83.90 फीसदी ऑक्यूपेंसी रेट मिला। वहीं, सैकनिल्क के अनुसार, भूल भुलैया 3 ने ओपनिंग डे पर 35.50 करोड़ रुपये की कमाई की।

Exit mobile version