Site icon SHABD SANCHI

Kartik Aaryan की Bhool Bhulaiyaa 3 को लेकर आया बड़ा अपडेट 

Kartik Aaryan Bhool Bhulaiyaa 3: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “चंदू चैंपियन” को लेकर सुर्खियों में बनें हुए हैं, इस फिल्म को दर्शकों से खूब वाहवाही मिली, खास तौर पर कार्तिक आर्यन की एक्टिंग ने दर्शकों को इंप्रेस कर दिया है। “चंदू चैंपियन” के बाद कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म “भूल भुलैया 3” को लेकर भी चर्चा में हैं, वहीं अब कार्तिक आर्यन की “भूल भुलैया 3” को लेकर एक नया अपडेट सामने आ चुका है, आइए आपको भी बताते हैं।

कार्तिक आर्यन ने “भूल भुलैया 3” पर दिया अपडेट

कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म “भूल भुलैया 3” का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं, वहीं अब कार्तिक आर्यन ने अपने चाहने वालों के साथ फिल्म से जुड़ा नया अपडेट शेयर किया है। कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की और बताया कि वह अपनी फिल्म “भूल भुलैया 3” के अगले शेड्यूल की शूटिंग करने के लिए ओरछा रवाना हो रहें हैं, यानी कि अब “भूल भुलैया 3” की शूटिंग कुछ दिन ओरछा में की जायेगी।

दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

“भूल भुलैया 3” पहले के दोनों पार्ट से बेहद ही शानदार होने वाली है, मेकर्स इस पार्ट को चार गुना मजेदार बनाने वाले हैं। बता दें कि इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अपोजिट अभिनेत्री तृप्ति डिमरी नजर आने वाली हैं। वहीं विद्या बालन भी कोमोलिका के किरदार में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो “भूल भुलैया 3” में दो मंजूलिका होंगी, एक का किरदार विद्या बालन निभायेंगी, जबकि दूसरी कोमोलिका का किरदार तब्बू निभायेंगी। “भूल भुलैया 3” का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहें हैं। ये फिल्म इसी साल दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

Exit mobile version